Ghaziabad News: रेस्टोरेंट के खाने में मिला कॉकरोच, शिकायत करने पहुंचा डॉक्टर तो तू-तड़ाक पर उतरा स्टाफ
अगर आप खाने-पीने के लिए रेस्टोरेंट जाते हैं तो आपको सतर्क रहने की जरूरत है। दरअसल रेस्टोरेंट में खाने की गुणवत्ता को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं। इसी क्रम में गाजियाबाद के महागुन मॉल स्थित पिंड बलूची रेस्टोरेंट में डॉक्टर के खाने में कॉकरोच मिला है। वह अपने दोस्तों के साथ जन्मदिन पार्टी करने गए थे। इसकी शिकायत उन्होंने पुलिस और खाद्य सुरक्षा विभाग में की है।
जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। वैशाली सेक्टर तीन के महागुन मॉल स्थित पिंड बलूची रेस्टोरेंट में भोजन में कॉकरोच मिलने का आरोप है। आरोप है कि ग्राहक ने विरोध किया तो उनके साथ अभद्रता की गई। इस मामले की पीड़ित ने पुलिस और खाद्य सुरक्षा विभाग में शिकायत की है।
वैशाली सेक्टर के डॉक्टर महेश चौधरी निजी अस्पताल में तैनात हैं। उनके बेटे रियांश चौधरी का जन्मदिन था। उन्होंने जन्मदिन पर 15 लोगों को आमंत्रित किया था। सभी लोग बृहस्पतिवार शाम 8:00 बजे मॉल में तृतीय तल पर स्थित रेस्टोरेंट में भोजन का ऑर्डर दिया।
जब कॉकरोच दिखाने प्रबंधक के पास पहुंचे...
जब उन्होंने खाना थाली में परोसा तो उसमें कॉकरोच निकला। उन्होंने इसकी शिकायत रेस्टोरेंट के एक कर्मचारी से की। उसने इस बारे में कोई जवाब नहीं दिया। उन्होंने भोजन के बिल का भुगतान कर दिया। इसके बाद वह कॉकरोच दिखाने के लिए प्रबंधक के पास पहुंचे।गलती मानने की बजाय शुरू किया झगड़ा
आरोप है कि प्रबंधक ने कॉकरोच को उनसे लेकर छिपा दिया। जबकि उन्होंने कॉकरोच का फोटो पहले ही खींच लिया था। प्रबंधक ने शराब पी रखी थी। अपनी गलती मानने की बजाय प्रबंधक ने उनसे ही झगड़ा करना शुरू कर दिया। उसने अन्य लोगों को वहां बुलाकर उनके साथ अभद्रता और धक्का-मुक्की की।
आरोपों को बताया गलत
रेस्टोरेंट के प्रबंधक गणेश दत्त जोशी ने बताया खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम आई थी। उन्होंने टीम को पूरे प्रकरण से अवगत कराया है। वह कॉकरोच को पेपर पर रखकर उनके पास लाए थे। उन्होंने उनको थप्पड़ मारा था।उन्होंने शराब पी रखी थी। जबकि वह हाथ जोड़कर गलती मान रहे थे। सीसीटीवी कैमरे में सबकुछ कैद है। वहीं, कौशांबी थाना पुलिस का कहना है कि अभी इस संबंध में शिकायत प्राप्त नहीं हुई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।