GDA में कर्मचारियों और दलालों की सांठगांठ से फल-फूल रहा भ्रष्टाचार, दलाल लोगों से मांग रहे रिश्वत
Ghaziabad News जीडीए में भ्रष्टाचार चरम पर है। प्राधिकरण कर्मचारियों-दलालों की सांठगांठ से भ्रष्टचार जमकर फल-फूल रहा है। पिछले दिनों भ्रष्टाचार के दो बड़े मामले सामने आए थे। हाल में दो ताजा मामले सामने आए जिसमें प्राधिकरण कर्मचारियों के पास बैठे दलालों ने आवंटियों से रिश्वत मांगी। प्राधिकरण में बिना काम के किसी भी बाहरी शख्स को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। प्रवेश व निकास द्वार पर सीसीटीवी लगेंगे।
By Jagran NewsEdited By: Nitin YadavUpdated: Sun, 20 Aug 2023 01:22 PM (IST)
गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। जीडीए में भ्रष्टाचार चरम पर है। प्राधिकरण कर्मचारियों-दलालों की सांठगांठ से भ्रष्टचार जमकर फल-फूल रहा है। पिछले दिनों भ्रष्टाचार के दो बड़े मामले सामने आए थे। हाल में दो ताजा मामले सामने आए, जिसमें प्राधिकरण कर्मचारियों के पास बैठे दलालों ने आवंटियों से रिश्वत मांगी।
इसकी शिकायत जीडीए सचिव राजेश कुमार सिंह तक पहुंची तो वह गुस्सा हो गए। प्राधिकरण में भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए जीडीए उपाध्यक्ष के निर्देश पर शनिवार शाम उन्होंने एक-एक अनुभाग के प्रत्येक कक्ष में औचक निरीक्षण किया। उनके साथ दो ओएसडी सुशील चौबे व गुंजा सिंह भी मौजूद रहीं।
कर्मचारियों को अनिवार्य रूप से पहना होगा आईडी कार्ड
जीडीए सचिव राजेश कुमार सिंह ने बताया कि प्राधिकरण के सभी कर्मचारियों को आइडी कार्ड अनिवार्य रूप से पहनना होगा जो कर्मचारी आइडी कार्ड नहीं पहनेगा। उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। किसी भी पटल पर कोई भी शख्स अनावश्यक रूप से नहीं बैठेगा। अगर किसी पटल पर अनाश्वयक रूप से बाहरी शख्स बैठा मिला तो संबंधित पटल के कर्मचारी और अनुभाग अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई होगी।प्राधिकरण में बिना काम के किसी भी बाहरी शख्स को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। प्रवेश व निकास द्वार पर सीसीटीवी लगेंगे। इससे प्राधिकरण में कोई शख्स कितने समय रहा। उसका पूरा रिकार्ड रहेगा। इस व्यवस्था से निगरानी करते हुए भ्रष्टाचारियों पर प्रभावी चोट करने में मदद मिलेगी।जीडीए सचिव ने साफ कहा प्राधिकरण में काम कराने के नाम पर लोगों से वसूली करने वाले व प्राधिकरण में घूमने वाले दलालों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। इसके अलावा शनिवार को भी ऐसा ही मामला फिर से सामने आया। इस मामले में जीडीए कर्मचारियों के पास बैठे ललित जोशी नामक बाहरी शख्स ने प्राधिकरण में काम कराने के लिए आए युवक से 10 हजार रुपये की रिश्वत मांगी। युवक ने जीडीए सचिव से शिकायत की।
यह है मामला
गुरुवार को महिला आवंटी तन्विता मिश्रा काम से हरीश सारस्वत बाबू के पास आई थीं। बातचीत के बाद बाबू ने उन्हें प्रक्रिया बता दी। इसके बाद भूपेंद्र नामक बाहरी शख्स जो जीडीए के बाबू के पास बैठा था।वह महिला के पास पहुंचा और काम कराने के नाम पर पांच हजार रुपये की मांग की। महिला ने जीडीए सचिव से शिकायत की। सचिव ने बाबू को फटकार लगाते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया। इसके बाद बाबू ने एक घंटे में महिला का काम कर दिया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।