पूर्व CJI चंद्रचूड़ बनकर बुजुर्ग महिला को किया डिजिटल अरेस्ट, 20 लाख खाते में कराए ट्रांसफर
साइबर अपराधियों ने एक बुजुर्ग महिला को डिजिटल अरेस्ट का झांसा देकर 20 लाख रुपये ठग लिए। आरोपियों ने सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ बनकर वीडियो कॉल किया और धमकाया। पीड़िता ने बैंक जाकर पैसे ट्रांसफर कर दिए लेकिन बैंककर्मियों की सूझबूझ से दूसरी बार ठगी का शिकार होने से बच गईं। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। साइबर अपराधियों ने इंदिरापुरम निवासी बुजुर्ग महिला को डिजिटल अरेस्ट बताकर 20 लाख रुपये ठग लिए। पीड़िता को बदमाशों ने सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court) के पूर्व मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ (Ex CJI DY Chandrachud) के नाम से वीडियो कॉल कराकर भी धमकाया।
पीड़ित ने इस अवधि में जब अपनी बेटी से बात करनी चाही तब आरोपियों ने उन्हें धमकाते हुए कहा कि डिजिटल अरेस्ट (Digital Arrest) की अवधि में वह किसी से बात भी नहीं कर सकती। 20 लाख रुपये लेने के बाद महिला से आरोपियों ने 29 लाख रुपये ट्रांसफर करने को कहा।
पीड़िता बैंक पहुंच भी गईं, लेकिन बैंक अधिकारियों की सूझबूझ से दूसरी बार वह ठगी का शिकार होने से बच गईं। पीड़िता की शिकायत पर साइबर क्राइम थाने में केस दर्ज किया गया है।
10 नवंबर को आया पहला कॉल
इंदिरापुरम की शिप्रा सनसिटी निवासी बुजुर्ग महिला लज्जा बगाई के पास 10 नवंबर को रनवीर नामक व्यक्ति ने वॉट्सऐप वीडियो कॉल करते हुए खुद को मुंबई क्राइम ब्रांच का इंस्पेक्टर बताया। उसने कहा कि उनके मोबाइल नंबर की जांच की जा रही है और नंबर कभी भी बंद हो सकता है।
बेटी से भी नहीं करने दी बात
पीड़िता ने अपनी बेटी को फोन करने के लिए कहा तो आरोपी ने उन्हें धमकाते हुए कहा कि वह डिजिटल गिरफ्तार हैं। इसलिए बिना अनुमति किसी से बात नहीं कर सकती हैं। उनसे कहा गया कि मनी लॉन्ड्रिंग घोटाले की जांच में उनका आधार नंबर आया है, इसलिए जांच की जा रही है।गिरफ्तारी वारंट तुरंत हो जाएगा जारी
उनसे बैंक खातों की जानकारी मांगी गई। इसके बाद फोन कट गया। कुछ देर बाद दोबारा उनके पास फोन आया, इस बार दो लोग वीडियो कॉल पर जुड़े हुए थे। दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम रोहित गुप्ता बताते हुए खुद का परिचय सीबीआई इंस्पेक्टर के रूप में दिया और कहा कि वीडियो कॉल की अवधि के दौरान फोन नहीं काटना है अन्यथा तत्काल गिरफ्तारी वारंट जारी हो जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।