Ghaziabad News: 4 दिन से लापता कारोबारी का गंग नहर में मिला शव, आधार कार्ड से हुई पहचान
16 मार्च की शाम को वह घर से निकले थे। शाम पौने सात बजे कॉल करके करीब डेढ़ घंटे में लौटकर आने के लिए कहा था लेकिन देर रात तक व नहीं लौटे। मृतक की पत्नी की शिकायत पर पूर्व पार्टनर समेत आठ के खिलाफ अपहरण और कारोबार में रुपये गबन करने का आरोप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।
जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र के एक्सटेंशन दो के 16 मार्च को लापता हुए कारोबारी जगदीप का शव बुधवार सुबह गुलावठी (बुलंदशहर) में गंग नहर से बरामद हुआ है। मृतक की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने पूर्व पार्टनर समेत आठ के खिलाफ अपहरण और कारोबार में रुपये गबन करने का आरोप लगाते हुए आठ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।
आधार कार्ड से हुई पहचान
बुधवार सुबह मुरादनगर स्थित गंगनहर जाने के लिए शामीमार गार्डन थाना पुलिस निकली। तभी नौ बजे गुलावठी थाना पुलिस को कॉल आया। गंगनहर से जगदीप का शव बरामद हुआ। पर्स में मिले आधार कार्ड से उनकी पहचान हुई। पानी में चार दिन शव रहने के कारण फूल गई थी। शालीमार गार्डन थाना पुलिस ने स्वजन को जानकारी दी।फिर स्वजन पुलिस के साथ गुलावठी के लिए रवाना हुआ। बुलंदशहर में पोस्टमार्टम के बाद शव देर शाम को घर लगाया गया। ट्रांसपोर्ट कारोबारी की पत्नी सविता ने भूतपूर्व पार्टनर दीपू सिंह, मनीष, रवि, राजेश-सुपरवाइजर, चालक कैलाश, डैनी, आशू, दीपू के खिलाफ अपहरण और 25 से 30 लाख रुपये गबन करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है।
नहीं मिला मोबाइल और रुपये
कविता ने दर्ज कराई एफआईआर में बताया कि पति 16 मार्च की शाम को घर से निकले थे। शाम पौने सात बजे कॉल करके करीब डेढ़ घंटे में लौटकर आने के लिए कहा था, लेकिन देर रात तक व नहीं लौटे। उनके पास घड़ी, मोबाइल और 20 हजार रुपये थे। पुलिस को मोबाइल और रुपये नहीं मिले हैं। पुलिस तलाश में जुटी है।
कारोबारी का शव गुलावठी में गंगनहर से बरामद हुआ है। बुलंदशहर में पोस्टमार्टम हुआ था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। आठ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। -सिद्धार्थ गाैतम, सहायक पुलिस आयुक्त, शालीमार गार्डन।
यह है मामला
शालीमार गार्डन एक्सटेंशन दो में ट्रांसपोर्ट कारोबारी जगदीप परिवार के साथ रहते थे। शनिवार को वह घर नहीं लौटे। स्वजन ने काफी तलाश की। शालीमार गार्डन थाना पुलिस को मामले की शिकायत की। मोबाइल की अंतिम लोकेशन निकलवाई तो वह मुरादनगर गंगनहर के पास की निकली।मंगलवार सुबह सहायक पुलिस आयुक्त शालीमार गार्डन सिद्धार्थ गौतम, थाना प्रभारी शालीमार गार्डन नरेंद्र कुमार टीम के साथ मुरादनगर स्थित गंगनहर पहुंचे। जहां उन्होंने एनडीआरएफ की मदद से नहीं में तलाश की। नहर में करीब आठ किमी तक तलाश की। अंधेरा होने पर सर्च आपरेशन बंद कर दिया गया। पुलिस गंगनहर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। स्वजन ने पार्टनर पर अगवा करने का आरोप लगाया था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।