Move to Jagran APP

Deh Vyapar: फ्लैट में छापा पड़ते ही मची भगदड़, इस हालत में मिली युवतियां; रिटायर्ड इंस्पेक्टर का खुला ये राज

Ghaziabad Deh Vyapar गाजियाबाद के साहिबाबाद में देह व्यापार का मामला उजागर हुआ है। पुलिस के अनुसार सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर के बेटे के फ्लैट में देह व्यापार चल रहा था। पुलिस ने मौके से तीन को गिरफ्तार किया है। इनमें एक महिला भी शामिल है। बताया गया कि मोबाइल से संपर्क करके ग्राहकों को बुलाया जाता था। आगे जानिए आखिर फ्लैट में कैसे ये धंधा चल रहा था।

By prabhat pandey Edited By: Kapil Kumar Updated: Mon, 04 Nov 2024 11:27 PM (IST)
Hero Image
Deh Vyapar: सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर के बेटे के फ्लैट में देह व्यापार चल रहा था। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, साहिबाबाद (गाजियाबाद)। Deh Vyapar उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद के साहिबाबाद में शालीमार गार्डन थाना पुलिस ने एक्सटेंशन दो में मंगल पांडेय चौक के पास सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर के बेटे के फ्लैट में चल रहे देह व्यापार का पर्दाफाश किया है।

बेटे, ग्राहक और सरगना महिला को गिरफ्तार किया

पुलिस ने उनके बेटे, ग्राहक और सरगना महिला को गिरफ्तार किया है। छह माह से फ्लैट में देह व्यापार चल रहा था। पुलिस ने दो मोबाइल और पांच हजार रुपये बरामद किए हैं।

पुलिस ने छापा मारकर किया खुलासा

सोमवार को शालीमार गार्डन थाना पुलिस को सूचना मिली कि मंगल पांडेय चौक के पास एक्सटेंशन दो के एक फ्लैट में देह व्यापार हो रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छापा मारा। जहां से एक महिला सरगना, फ्लैट मालिक और एक ग्राहक को गिरफ्तार किया। दो युवतियों को मौके से रेस्क्यू कर उन्हें परिजनों को सौंपा गया।

आरोपियों को थाने ले आई पुलिस

इसके बाद पुलिस सभी आरोपितों को पकड़ कर थाने ले आई। पुलिस जांच में सामने आया है कि फ्लैट उत्तर प्रदेश पुलिस से सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर के बेटे शाकिब का है। उसने साढ़े आठ हजार रुपये में देह व्यापार कराने वाली महिला के साथी को किराए पर करीब छह माह पूर्व दिया था। महिला तभी से उसमें देह व्यापार करा रही थी।

पहले भी जेल जा चुकी है महिला

वहीं, पकड़े गए आरोपित मौजपुर थाना जाफराबाद दिल्ली का रविकांत और मदनपुरी कालोनी थाना मंडी जनपद सहारनपुर का शाकिब है। शाकिब दिल्ली सीलमपुर में रहता है। जबकि महिला शालीमार गार्डन में ही रहती है। जनवरी में शालीमार गार्डन से देह व्यापार में जेल जा चुकी है। जेल से बाहर आने के बाद फिर से देह व्यापार करा रही थी।

यह भी पढ़ें- Prayagraj News : चाचा-भतीजे की मौत से ग्रामीणों में उबाल, दिन भर हंगामा- पांच को भेजा जेल, बाकी हैं फरार

मोबाइल से संपर्क कर बुलाते थे ग्राहक

पुलिस जांच में सामने आया है कि महिला वाट्सएप पर ग्राहकों को बुलाती थी। इसके एवज में एक हजार से दो हजार रुपये लेती थी। पुलिस मौके से बरामद मोबाइल खंगाल रही है। वहीं महिला नौकरी लगवाने के नाम पर युवतियों को यहां लाती थी। उनसे ब्लैकमेल कर गलत काम कराती थी।

इस मामले को लेकर क्या बोले अधिकारी

सूचना मिलने पर पुलिस ने फ्लैट पर छापा मारकर दो युवक और सरगना महिला को गिरफ्तार किया है। दो युवतियों को रेस्क्यू कराया गया है। रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। - सलोनी अग्रवाल, सहायक पुलिस आयुक्त, शालीमार गार्डन

यह भी पढ़ें- 56 घंटे डिजिटल अरेस्ट कर 65 लाख की ठगी, जानिए कैसे साइबर ठगों ने सिर्फ कॉल के जरिए एक व्यक्ति को बनाए रखा बंधक

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।