Delhi Meerut Rapid Rail: दुहाई डिपो पहुंचे दूसरी रैपिड ट्रेन के कोच, अगले साल शुरू हो जाएगा परिचालन
मार्च 2023 में साहिबाबाद से दुहाई के बीच रैपिड ट्रेन का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा। इसके लिए गुजरात से रैपिड ट्रेन के कोच मंगाए जा रहे हैं। सोमवार को दूसरी रैपिड ट्रेन के कोच ओवर डायमेंशनल कार्गो में दुहाई डिपो लाए गए।
By GeetarjunEdited By: Updated: Mon, 12 Sep 2022 08:24 PM (IST)
गाजियाबाद [अभिषेक सिंह]। मार्च 2023 में साहिबाबाद से दुहाई के बीच रैपिड ट्रेन का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा। इसके लिए गुजरात से रैपिड ट्रेन के कोच मंगाए जा रहे हैं। सोमवार को दूसरी रैपिड ट्रेन के कोच ओवर डायमेंशनल कार्गो में दुहाई डिपो लाए गए। जल्द ही यहां पर कोचों को आपस में जोड़कर रैपिड ट्रेन तैयार की जाएगी।
इससे पहले पहली रैपिड ट्रेन के कोच जून 2022 में गाजियाबाद लाए गए थे, जिनको जोड़ कर रैपिड ट्रेन तैयार कर ली गई है। ट्रेन का ट्रायल वर्तमान में दुहाई डिपो में किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- सिर तन से जुदा करने की गाजियाबाद के डाक्टर को मिली धमकी, अमेरिका से बोला आरोपित- मोदी योगी भी नहीं बचा पाएंगे
वायाडक्ट का काम पूरा
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पुनीत वत्स ने बताया कि साहिबाबाद से दुहाई तक रैपिड ट्रेन के लिए वायाडक्ट तैयार करने का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। पटरी बिछाने और बिजली कनेक्शन का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है। जिससे की समय पर रैपिड ट्रेन का परिचालन शुरू कर दिया जाए।ये भी पढ़ें- Delhi Metro: द्वारका मेट्रो स्टेशन में कृपाण लेकर घुसने से रोका, अल्पसंख्यक आयोग पहुंचा मामला
रैपिड ट्रेन का परिचालन शुरू होने से बड़ी संख्या में लोगों को दुहाई से साहिबाबाद तक आवागमन में राहत मिलेगी, उनको जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा।एक नजर में परियोजना का हाल
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।- साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक की दूरी 17 किलोमीटर है।
- साहिबाबाद से दुहाई डिपो के बीच रैपिड ट्रेन के पांच स्टेशन बनाए जाएंगे।
- रैपिड ट्रेन का गाजियाबाद स्टेशन 20 मीटर से अधिक ऊंचाई वाला स्टेशन है।
- रैपिड ट्रेन की औसत गति 100 किमी. प्रतिघंटा होगी।
- रैपिड ट्रेन में छह कोच होंगे।
- एक कोच महिलाओं के लिए और एक कोच बिजनेस क्लास के लिए आरक्षित होगा।