Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Rapid Train: 10-15 मिनट में मिलेगी रैपिड रेल, शुरुआत में दो ट्रेन ही चलेंगी; जानिए कितनी स्पीड से दौड़ेगी

Rapid Rail Project देश की पहली रैपिड ट्रेन का परिचालन साहिबाबाद से दुहाई के बीच इसी माह शुरू होना संभावित है। यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसको लेकर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम द्वारा हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।

By Abhishek SinghEdited By: GeetarjunUpdated: Sun, 02 Apr 2023 07:36 PM (IST)
Hero Image
10-15 मिनट में मिलेगी रैपिड रेल, शुरुआत में दो ट्रेन ही चलेंगी; जानिए कितनी स्पीड से भरेगी रफ्तार

गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। Rapid Rail Project देश की पहली रैपिड ट्रेन का परिचालन साहिबाबाद से दुहाई के बीच इसी माह शुरू होना संभावित है। यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसको लेकर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम द्वारा हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। साहिबाबाद से दुहाई के बीच 17 किलोमीटर की दूरी पर पहले दो रैपिड ट्रेन चलाने की तैयारी है।

इस दौरान साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो पर ट्रेन रुकेगी, जहां से यात्री रैपिड ट्रेन में सवार होकर सफर कर सकेंगे। दुहाई डिपो में अब तक नौ रैपिड ट्रेन आ चुकी हैं लेकिन शुरूआत में सिर्फ दो रैपिड ट्रेन चलाई जाएंगी।

10-15 मिनट में मिलेगी ट्रेन, 100 KMPH होगी स्पीड

ऐसे में 10 से 15 मिनट के बीच रैपिड ट्रेन यात्रियों के लिए स्टेशन पर उपलब्ध होगी। साहिबाबाद से दुहाई के बीच 17 किलोमीटर का सफर 12 मिनट में यात्री पूरा करेंगे। इस दौरान ट्रेन की औसत रफ्तार 100 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी। यदि यात्रियों की संख्या अधिक हुई तो इस रूट पर ट्रेन की संख्या बढ़ाई जाएगी। वर्ष 2025 में दिल्ली से मेरठ के बीच रैपिड ट्रेन का परिचालन किया जाएगा।

दिल्ली-मेरठ रोड पर कम होगा वाहनों का दबाव

साहिबाबाद से दुहाई के बीच रैपिड ट्रेन का परिचालन शुरू होने के बाद दिल्ली-मेरठ रोड पर वाहनों का दबाव कम होगा। दुहाई से साहिबाबाद के बीच सफर के लिए यात्री रैपिड ट्रेन का इस्तेमाल कर सकेंगे, ऐसे में अन्य वाहन चालकों का सफर भी आसान होगा।

रैपिड रेल की टाइमलाइन

  • 08 मार्च 2019 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत की प्रथम रीजनल रैपिड ट्रेन के दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कारिडोर की नींव रखी।
  • दिल्ली के सराय काले खां से मेरठ के मोदीपुरम डिपो तक 82 किमी मीटर तक चलेगी रैपिड ट्रेन।
  • 30,274 करोड़ रुपये की लागत से इस प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है।
  • दिल्ली से मेरठ के बीच 25 स्टेशन हैं।. स्टेशनों को बस अड्डों, मेट्रो स्टेशनों, रेलवे स्टेशनों आदि से जोड़ा जा रहा है।
  • 50 से 60 मिनट में दिल्ली से मेरठ की दूरी तय होगी।
  • 180 किमी प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार से दौड़ सकेगी रैपिड ट्रेन।
  • 100 किमी प्रति घंटे की औसत रफ्तार से चलेगी रैपिड ट्रेन।
  • साहिबाबाद से दुहाई तक 17 किमी तक अप्रैल माह में रैपिड ट्रेन के परिचालन की तैयारी।
  • अधिकांश स्टेशन तीन से चार तल के हैं। ऊपरी तल पर जाने के लिए लिफ्ट व एस्केलेटर की सुविधा है
  • रैपिड ट्रेन के कोच तक व्हील चेयर एवं स्ट्रेचर ले जाने के लिए विशेष लिफ्ट की व्यवस्था रहेगी।

रैपिड ट्रेन का परिचालन उच्चाधिकारियों के आदेश पर शुरू किया जाएगा। इसको लेकर तैयारी की जा रही है। दुहाई से साहिबाबाद के बीच सभी स्ट्रेशन तैयार हैं, फिनिशिंग का कार्य चल रहा है। -पुनीत वत्स, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, एनसीआरटीसी।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें