दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर ABES कॉलेज के पास बने एग्जिट प्वाइंट को किया गया बंद, ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे (डीएमई) पर मेरठ से आने वाले वाहनों के लिए एनएच-9 पर बना एग्जिट प्वाइंट बंद कर दिया गया है। इस कदम से यातायात जाम में काफी कमी आई है। पहले इस एग्जिट प्वाइंट पर डीएमई से उतरने वाले वाहनों के साथ ही नोएडा एक्सटेंशन क्रॉसिंग रिपब्लिक और लालकुआं की ओर से आने वाला ट्रैफिक भी मर्ज हो रहा था जिससे सड़क दुर्घटनाएं हो रही थीं।
एबीईएस के पास बनाया गया था कट
लालकुआं तक लग जाता था जाम
इस स्थान पर डीएमई से उतरने वाले वाहनों के साथ ही नोएडा एक्सटेंशन, क्रॉसिंग रिपब्लिक और लालकुआं की ओर से आने वाला ट्रैफिक भी मर्ज हो रहा था, जो सड़क दुघर्टनाओं को दावत दे रहा था। ट्रैफिक जाम भी इस एग्जिट प्वाइंट की वजह से लग रहा था।डीएमई पर क्रॉसिंग रिपब्लिक, नोएडा एक्सटेंशन और विजयनगर की ओर एनएच-9 पर जाने को बनाये गये एग्जिट प्वाइंट को स्थायी रूप से बंद कर दिया गया। उक्त क्षेत्रों में जाने के लिए इस प्वाइंट से 500 मीटर पहले एक एग्जिट प्वाइंट बना दिया गया है। वाहन चालक इस एग्जिट प्वाइंट का उपयोग करके सुरक्षित तरीके से एनएच-9 पर उतरकर मंजिल तक पहुंच सकते हैं। इस एग्जिट प्वाइंट को ट्रैफिक जाम कम करने और दुघर्टनाओं को नियंत्रित करने के लिए बंद किया गया है। - धीरज कुमार, परियोजना निदेशक, एनएचएआई