Move to Jagran APP

गाजियाबाद में डेंगू का कहर! दो बच्चों समेत मिले नौ नए केस, जिले में केसों की संख्या हुई 179

इंदिरापुरम वसुंधरा और लोनी को अति संवेदनशील क्षेत्र घोषित कर दिया गया है। पिछले 21 दिनों में सबसे अधिक केस उक्त तीनों क्षेत्रों में ही मिल रहे हैं। सोमवार को 172 लोगों की जांच कराने पर दो बच्चों समेत डेंगू के नौ नए केस मिले हैं। इनमें लोनी के तीन केस शामिल हैं। डॉ.आरके गुप्ता ने बताया कि अगस्त में अब तक डेंगू के कुल 179 केस मिल चुके हैं।

By Jagran NewsEdited By: Nitin YadavUpdated: Tue, 22 Aug 2023 07:40 AM (IST)
Hero Image
गाजियाबाद में डेंगू का कहर! दो बच्चों समेत मिले नौ नए केस
गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। डेंगू को लेकर इंदिरापुरम, वसुंधरा और लोनी को अति संवेदनशील क्षेत्र घोषित कर दिया गया है। पिछले 21 दिनों में सबसे अधिक केस उक्त तीनों क्षेत्रों में ही मिल रहे हैं।

सोमवार को 172 लोगों की जांच कराने पर दो बच्चों समेत डेंगू के नौ नए केस मिले हैं। इनमें लोनी के तीन केस शामिल हैं।

जिला एमएमजी अस्पताल की ओपीडी में पहुंचे 32 बुखार के मरीजों की डेंगू जांच कराने पर सात मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। पहली बार नौ में से डेंगू के आठ केस सरकारी लैब में जांच कराने पर मिले हैं।

जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ.आरके गुप्ता ने बताया कि अगस्त में अब तक डेंगू के कुल 179 केस मिल चुके हैं। मलेरिया के 13 और स्क्रब टायफस के भी 13 केस मिल चुके हैं।

एसी और फ्रिज की ट्रे में मिल रहा है लार्वा

डेंगू बुखार फैलाने वाले मच्छर एडीज का निवास कूलर और एसी बनता जा रहा है। गमलों में भी मच्छर रहना पसंद करते हैं।स्वास्थ्य विभाग के सर्वे में पता चला है कि पाश कालोनियों में मच्छरों की भरमार है। अब तक 10 पाश कालोनियों में सबसे ज्यादा डेंगू मच्छर का लार्वा पाया गया है।

इनमें अव्वल नंबर पर इंदिरापुरम और वसुंधरा है। इसके अलावा राजनगर एक्सटेंशन, क्रासिंग रिपब्लिक वैशाली, कौशांबी, गोविंदपुरम, कविनगर, नेहरूनगर और राजनगर जैसी कालोनियां शामिल है। 50 हजार से अधिक घरों में किए गए सर्वे में पांच हजार घरों में डेंगू मच्छर का लार्वा पाया गया है।

जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि डेंगू लार्वा ट्रेस करने के लिए पहली बार 500 से अधिक स्वास्थ्यकर्मियों को सर्वे में लगाया गया है। जिन क्षेत्रों में डेंगू के मरीज मिलते हैं वहां पर अधिक टीमों को भेज कर आसपास के घरों में बुखार के मरीजों के साथ डेंगू लार्वा ट्रेस किया जा रहा है।

सर्वे में 2,254 घरों में लगे कूलर और 1,123 एसी में डेंगू का लार्वा पाया गया, जिसे नष्ट करते हुए संबंधित लोगों को नोटिस दिया गया। दूसरे नंबर पर फ्रीज की ट्रे और तीसरे नंबर पर गमले में डेंगू का लार्वा मिल रहा है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।