गाजियाबाद में डेंगू का आतंक: 5 बच्चे समेत मिले 13 नए मरीज, सर्वे में सौ से ज्यादा घरों में मिला एडीज का लार्वा
गाजियाबाद में शनिवार को 103 मरीजों की जांच करने पर पांच बच्चों समेत डेंगू के 13 नए केस मिले हैं। प्रताप विहार और गोविंदपुरम में तीन-तीन नए केस मिले हैं। इसके अलावा वैशालीवसुंधरा क्रासिंग रिपब्लिक नंदग्राम प्रेमनगर शास्त्रीनगर और राजनगर में नए केस मिले हैं। इस दौरान 111 घरों में एडीज मच्छर का लार्वा मिलने पर उसे तुरंत नष्ट कराया गया।
By Jagran NewsEdited By: Nitin YadavUpdated: Sun, 17 Sep 2023 08:33 AM (IST)
गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। गाजियाबाद में शनिवार को 103 मरीजों की जांच करने पर पांच बच्चों समेत डेंगू के 13 नए केस मिले हैं। प्रताप विहार और गोविंदपुरम में तीन-तीन नए केस मिले हैं।
इसके अलावा वैशाली,वसुंधरा, क्रासिंग रिपब्लिक, नंदग्राम, प्रेमनगर, शास्त्रीनगर और राजनगर में नए केस मिले हैं।जिला सर्विलांस अधिकारी डा.आरके गुप्ता ने बताया कि जुलाई से लेकर अब तक डेंगू के कुल 477 केस मिल चुके हैं। मलेरिया के 19 और स्क्रब टायफस के 15 केस मिल चुके हैं। 161 टीमों ने 130 क्षेत्रों के 4530 घरों का सर्वे किया।
इस दौरान 111 घरों में एडीज मच्छर का लार्वा मिलने पर उसे तुरंत नष्ट कराया गया। तीन लोगों को नोटिस दिया गया है। 51 स्थानों पर कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराया गया है। 79 क्षेत्रों में डेंगू व मलेरिया से बचाव एवं सतर्कता के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।उन्होंने बताया कि इंदिरापुरम में सबसे अधिक डेंगू के केस मिल रहे हैं। इस क्षेत्र में रोकथाम को लेकर विशेष अभियान चलाया जाएगा।
यह भी पढ़ें: खूंखार आवारा कुत्तों के आतंक से गाजियाबाद के लोग खौफजदा, एक दिन में 33 मासूमों समेत 223 लोगों को काटा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।