Move to Jagran APP

गाजियाबाद में कुत्तों का आतंक! दूध लेने गए मासूम पर किया हमला, चबाई अंगुलिया

गाजियाबाद स्थित नाहर एन्क्लेव में रहने वाले पुलिस हैड कांस्टेबल राजेंद्र कुमार के चार वर्षीय बच्चे मेहुल राज को पालतू कुत्ते ने काटकर घायल कर दिया है। बच्चे के पिता राजेंद्र ने बताया कि घर के नजदीक डेयरी से पत्नी जया रोज भैंस का दूध लेने जाती हैं। इसके अलावा पांच साल की राधिका को बंदरों ने काटकर घायल कर दिया है।

By Madan PanchalEdited By: Nitin YadavUpdated: Thu, 12 Oct 2023 08:51 PM (IST)
Hero Image
दूध लेने गए मासूम पर किया हमला, चबाई अंगुलिया।
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। सदरपुर गांव के बाहर स्थित नाहर एन्क्लेव में रहने वाले पुलिस हैड कांस्टेबल राजेंद्र कुमार के चार वर्षीय बच्चे मेहुल राज को पालतू कुत्ते ने काटकर घायल कर दिया है। बच्चे के पिता राजेंद्र ने बताया कि घर के नजदीक डेयरी से पत्नी जया रोज भैंस का दूध लेने जाती हैं।

बुधवार शाम को मेहुल राज भी मां के साथ दूध लेने चला गया। वहां पर पालतू कुत्ते ने हमला करते हुए अंगुलियां चबा डाली। दो अंगुलियों पर गहरे घाव हो गए हैं। बृहस्पतिवार को संजयनगर स्थित संयुक्त अस्पताल की इमरजेंसी में पहुंचकर मेहुल की पट्टी कराई गई। बाद एंटी रेबीज वैक्सीन लगवाई गई है। इसके अलावा पांच साल की राधिका को बंदरों ने काटकर घायल कर दिया है।

रिपोर्ट के अनुसार पांच अन्य बच्चों को कुत्तों ने काटकर घायल कर दिया है। अधिकांश बच्चों को आवारा कुत्तों ने काटा है। जिले में कुल 31 बच्चों समेत 176 लोगों ने एंटी रेबीज वैक्सीन लगवाई है। इसके अलावा 277 लोगों ने वैक्सीन की दूसरी व तीसरी डोज लगवाई।

Dog bite

यह भी पढ़ें: स्ट्रेचर पर मरीज को ले जाने की सुविधा, प्रीमियम कोच में अटेंडेंट... वर्ल्ड क्लास एक्सपीरियंस देगी RapidX ट्रेन

जिला एमएमजी अस्पताल के सीएमएस डा. मनोज कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि

इमरजेंसी में 24 घंटे एंटी रेबीज वैक्सीन लगाने की व्यवस्था की गई है।

गाजियाबाद में कहां कितने लोगों ने लगवाई एआरवी

अस्पताल नये केस पुराने केस
जिला एमएमजी अस्पताल 57 54
संयुक्त अस्पताल 26 74
CHC डासना 15 27
CHC मुरादनगर 17 25
CHC मोदीनगर 21 33
CHC लोनी 14 26
CHC भोजपुर 10 12
संयुक्त अस्पताल लोनी 16 26
यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने GDA और नगर निगम पर लगाया 22 करोड़ का जुर्माना, 6 हफ्ते में UPPCB को जमा करानी होगी राशि

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।