गाजियाबाद में कुत्तों का आतंक! 42 बच्चों समेत 233 लोगों को काटा, स्वास्थ्य विभाग ने तेज किया रेबीज सर्वे
आवारा कुत्तों का आतंक जारी है। गुरुवार को जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के 42 बच्चों समेत 233 लोगों को कुत्तों ने काटा है। इनमें आठ बच्चों को दो बजे के बाद इमरजेंसी में एंटी रेबीज वैक्सीन लगाई गई। अतिसंवेदनशील 62 क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग ने रेबीज को लेकर सर्वेतेज कर दिया हैं। इस में कुत्ता बंदर व बिल्ली के काटने वाले लोगों का विवरण तैयार हो रहा है।
By Jagran NewsEdited By: Nitin YadavUpdated: Fri, 22 Sep 2023 11:24 AM (IST)
गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। गाजियाबाद में आवारा कुत्तों का आतंक जारी है। गुरुवार को जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के 42 बच्चों समेत 233 लोगों को कुत्तों ने काटा है। इनमें आठ बच्चों को दो बजे के बाद इमरजेंसी में एंटी रेबीज वैक्सीन लगाई गई।
अटौर में 14 वर्षीय किशोर दक्ष को पालतू कुत्ते ने काटकर घायल कर दिया। हाथ में पांच जगह घाव कर दिए। वहीं, 303 लोगों को एंटी रेबीज वैक्सीन की दूसरी व तीसरी डोज लगी है। अतिसंवेदनशील 62 क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग ने रेबीज को लेकर सर्वे तेज कर दिया हैं।
इस सर्वे में कुत्ता, बंदर व बिल्ली के काटने वाले लोगों का विवरण तैयार हो रहा है। जिला एमएमजी अस्पताल के सीएमएस ने बताया कि ओपीडी के साथ ही इमरजेंसी में 24 घंटे एआरवी उपलब्ध है।
दुकान पर सामान लेने जा रही बच्ची को आवारा कुत्तों ने काटा
साहिबाबाद के प्रहलाद गढ़ी में दुकान पर सामान लेने जा रही बच्ची पर आवारा कुत्तों के झुंड ने हमला कर कई जगह काट लिया। उसे प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है।
प्रहलाद गढ़ी गली नंबर तीन के रवि ने बताया कि बुधवार रात उनकी बेटी इशिका दुकान पर सामान लेने गई थी। घर से थोड़ी दूर आवारा कुत्तों के झुंड ने पीछे से हमला कर दिया।
बच्ची का शोर सुनकर आसपास के लोगों ने कुत्तों को भगाया। तब तक कुत्ते उसे लहूलुहान कर चुके थे। जब बेटी घर पहुंची तो हालत बहुत खराब थी। वह बेहद डरी थी। उसका अस्पताल में भर्ती कर इलाज जारी है। सड़क की लाइट खराब होने से अंधेरा था। इससे लोगों का ध्यान नहीं गया।
यह भी पढ़ें: Mid-Day-Meal : रोज-रोज बना देते हैं चावल, गाजियाबाद में बीएसए कार्यालय के बराबर में स्कूल का यही हाल
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।