Move to Jagran APP

Ghaziabad News: फिल्मी स्टाइल में कार के बोनट पर शख्स को बैठाकर थाने में घुसा चालक, वीडियो वायरल

गाजियाबाद में ऑल्टो कार के बोनट पर एक व्यक्ति को बैठाकर थाने में घुसने का वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है। कार चालक शालीमार गार्डन थाने में घुस गया। दो दिन बाद इसका वीडियो वायरल होने के बाद शनिवार को पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की है। दरअसल बाइक सवार का कार सवार से पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया था।

By Hasin Shahjama Edited By: Sonu Suman Updated: Sat, 27 Jul 2024 10:06 PM (IST)
Hero Image
फिल्मी स्टाइल में कार के बोनट पर शख्स को बैठाकर थाने में घुसा चालक।
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। ऑल्टो कार के बोनट पर एक व्यक्ति को बैठाकर चालक शालीमार गार्डन थाने में घुस गया। दो दिन बाद इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने के बाद शनिवार को पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की है। दरअसल बाइक सवार का कार सवार से पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया था।

इंटरनेट मीडिया पर 32 सेकेंड का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा व्यक्ति काले रंग की आल्टो कार के बोनट पर बैठा है। बोनट पर बैठकर वह चिल्ला रहा है। वह चालक से कार रोकने के लिए बोल रहा है। चालक कार को लेकर शालीमार गार्डन थाने में घुस जाता है।

कार रोकने के लिए बोनट पर बैठता है शख्स

इस वीडियो के सामने आने पर पता चला कि बृहस्पतिवार को थाने से कुछ दूरी बाइक सवार व्यक्ति ने कार चालक को रोका था। दोनों के बीच पैसों का विवाद था। बाइक सवार ने अपनी बाइक खड़ी कर दी। कार चालक वहां से जाने लगा। तभी बाइक सवार व्यक्ति कार के आगे खड़ा हो जाता है। वह कार को राेकने के लिए बोनट पर बैठ जाता है।

इस दौरान चालक कार को लेकर थाने पहुंच गया। पुलिस ने दाेनों पक्षों को समझाकर थाने भेज दिया था। उस दिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। दो दिन बाद शनिवार को वीडियो प्रसारित हुआ तो पुलिस हरकत में आई। थाना कार्यालय पर तैनात मुख्य आरक्षी मनोज कुमार की ओर से मुकदमा दर्ज कराया है।

कार चालक का पता नहीं लगा पाई पुलिस

पुलिस ने गाड़ी नंबर प्लेट के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की है लेकिन अभी पुलिस आरोपित कार चालक की तलाश नहीं कर पाई है। वहीं बाेनट पर बैठे व्यक्ति तक भी पुलिस नहीं पहुंची। बताया गया कि जिस गति से आरोपित ने गाड़ी को थाने में घुसाया था उससे बड़ा हादसा हो सकता था। गनीमत रही कि उस दौरान थाने के गेट पर कोई फरियादी नहीं था।

दो पक्षों में पैसों के लेन-देन का विवाद की बात सामने आई है। कार चालक ने युवक को बोनट पर बैठाकर उसकी जान को खतरे में डाला है। रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। - निमिष पाटील, पुलिस उपायुक्त, ट्रांस हिंडन जाेन

यह भी पढ़ें- VIDEO: गाजियाबाद में बीच सड़क पर कांवड़ियों का हंगामा, कार में की तोड़फोड़; कांवड़ खंडित होने पर भड़के

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।