Ghaziabad Crime: टक्कर मारकर चालक को कार के बोनट पर तीन किमी तक घुमाया, राहगीरों ने आरोपी को ऐसे पकड़ा
गाजियाबाद के कौशांबी थाना क्षेत्र के वैशाली सेक्टर पांच में टक्कर मारकर चालक को बोनट पर तीन किमी तक घुमाया। चालक टक्कर का विरोध कर आरोपित की कार के आगे खड़ा हो गया था। पीड़ित शोर मचाता रहा लेकिन आरोपित में कार नहीं रोकी। तीन किलोमीटर तक आरोपी कार दौड़ाते रहे। राहगीरों ने पीछा कर कार रुकवाकर चालक को बचाया।
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। कौशांबी थाना क्षेत्र के वैशाली सेक्टर पांच में टक्कर मारकर चालक को बोनट पर तीन किमी तक घुमाया। चालक टक्कर का विरोध कर आरोपित की कार के आगे खड़ा हो गया था। पीड़ित शोर मचाता रहा लेकिन आरोपित में कार नहीं रोकी। तीन किलोमीटर तक कार दौड़ाई।
राहगीरों ने पीछा कर कार रुकवाकर चालक को बचाया। आरोपित को दबोच कर उसकी धुनाई की। मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपित व उसकी कार को कब्जे में लेकर थाने पहुंची। पीड़ित चालक रमेश सिंह को शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।
ये भी पढे़ं- Ghaziabad Fire: लालकुआं इलाके में खड़ी एक स्कॉर्पियो में लगी अचानक आग, बुलंदशहर-गाजियाबाद लेन पर लगा जमा
आरोपित निजी लोन कंपनी में है प्रबंधक
सहायक पुलिस आयुक्त इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि पकड़ा गया आरोपित वैशाली सेक्टर पांच का तरंग जैन है। आरोपित निजी लोन कंपनी में प्रबंधक है।
ये भी पढे़ं- Ghaziabad Crime: 10 हजार रुपये नहीं दिए तो दो युवकों को पहले अगवा किया फिर पांच घंटे तक करते रहे पिटाई