Move to Jagran APP

ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर हादसा: गलत दिशा में आ रहे टोलकर्मियों की बाइक से टकराई दूसरी बाइक, एक की मौत

ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे (ईपीई) पर गलत दिशा में आ रहे टोल कर्मियों की बाइक दूसरी बाइक से टकरा गई।‌ हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इन्हें दिल्ली के जीटीबी अस्पताल रेफर किया गया है। हादसा दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे (डीएमई) इंटरचेंज के पास रसूलपुर टोल प्लाजा के पास शुक्रवार आधी रात 12 बजे हुआ।

By Jagran NewsEdited By: Pooja TripathiPublished: Sat, 30 Sep 2023 01:52 PM (IST)Updated: Sat, 30 Sep 2023 01:52 PM (IST)
मृतक लख्मीचंद का फाइल फोटो। सौ. स्वजन

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे (ईपीई) पर गलत दिशा में आ रहे टोल कर्मियों की बाइक दूसरी बाइक से टकरा गई।‌ हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

इन्हें दिल्ली के जीटीबी अस्पताल रेफर किया गया है। हादसा दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे (डीएमई) इंटरचेंज के पास रसूलपुर टोल प्लाजा के पास शुक्रवार आधी रात 12 बजे हुआ।

यह भी पढ़ें: गाजियाबाद में दो बहनों से सरेराह छेड़छाड़, विरोध करने पर आरोपितों ने मारपीट कर फाड़े कपड़े

चंडीगढ़ जाने के लिए थे दोनों

एसीपी मसूरी नरेश कुमार ने संभल के बनियाठेर में रहने वाले लख्मीचंद अपने साथी धर्मेंद्र के साथ शुक्रवार रात बाइक पर संभल से चंडीगढ़ जाने के लिए निकले थे। दोनों वहां पर एक कारखाने में काम करते थे।

डासना में दोनों ने ईपीई पर प्रवेश किया। रसूलपुर टोल प्लाजा के पास सामने से गलत दिशा में आ रही बाइक ने इन्हें टक्कर मार दी। इस बाइक पर राहुल और विनोद सवार थे। दोनों इसी टोल पर काम करते हैं और एनएचएआई के ऑफिस की ओर जा रहे थे।

यह भी पढ़ें: Ghaziabad : सड़क पर सरपट दौड़ती कार अचानक बनी आग का गोला, चालक ने कूदकर बचाई अपनी जान

हादसे में दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए। चारों पीड़ितों को संजय नगर स्थित संयुक्त जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। लख्मीचंद को मृत घोषित कर दिया और गंभीर हालत में धर्मेंद्र, राहुल व विनोद को रेफर कर दिया गया।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.