Move to Jagran APP

Ghaziabad News: रिश्वत मांगने में नाम आने से तनाव में था ED अधिकारी, ट्रेन के आगे सिर रखकर की आत्महत्या

मुंबई के आभूषण कारोबारी से रिश्वत मांगने के मामले में नाम आने पर ईडी के अधिकारी ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। ईडी के अधिकारी आलोक कुमार पंकज ने गाजियाबाद में गाऊशाला रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के आगे सिर रखकर जान दे दी। बताया जाता है कि मामले में गिरफ्तार ईडी के सहायक निदेशक ने सीबीआई की पूछताछ में अलोक कुमार पंकज का नाम लिया था।

By Madan Panchal Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Thu, 22 Aug 2024 08:04 AM (IST)
Hero Image
ईडी के अधिकारी आलोक कुमार पंकज का फाइल फोटो सौ. स्वजन
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारी आलोक कुमार पंकज ने गाजियाबाद रेलवे स्टेशन से कुछ दूर स्थित गऊशाला रेलवे ट्रेक पर ट्रेन के सामने सिर रखकर आत्महत्या कर ली है।

एसएचओ जीआरपी अनुज मलिक के अनुसार 18 अगस्त को दोपहर दो बजे सूचना मिली कि किसी व्यक्ति ने ट्रेन के सामने आत्महत्या कर ली है। मौके पर पहुंची जीआरपी की टीम ने शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतक की जेब में मिले ड्राइविंग लाइसेंस में दिए गए दिल्ली के आवासीय पते पर स्वजन को सूचना देने के लिए एक टीम भेजी गई। टीम को वहां पहुंचकर पता चला कि काली बाडी दिल्ली की जगह मृतक राजनगर एक्सटेंशन स्थित एसएन ग्रांड सोसायटी में रहते हैं।

आत्महत्या का केस किया दर्ज 

टीम ने राजनगर एक्सटेंशन पहुंचकर स्वजन को घटना की सूचना दी। इसके बाद स्वजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और शव की पहचान आलोक कुमार पंकज के रूप में की। जीआरपी ने बताया कि जीडी में आत्महत्या का केस दर्ज किया गया है।

पता चला है कि कुछ दिन पहले ही ईडी ने मुंबई में आभूषण कारोबारी के यहां छापा मारा था। यह कार्रवाई ईडी के सहायक निदेशक संदीप सिंह की देखरेख में की गई। आरोप है कि सहायक निदेशक ने कारोबारी के बेटे को गिरफ्तार करने की धमकी दी और छोड़ने के लिए 20 लाख रुपये की रिश्वत मांगी। कारोबारी ने इसकी शिकायत सीबीआई को कर दी।

7 अगस्त को सीबीआई ने संदीप सिंह को पकड़ा

सात अगस्त को सीबीआई ने संदीप सिंह को रंगे हाथों पकड़ लिया। पता चला है कि जांच में संदीप सिंह ने आलोक कुमार पंकज का नाम लिया है। इसी को लेकर वह कई दिन से तनाव थे। 18 अगस्त को घर न पहुंचने पर मृतक का बेटा अपूर्वम झा गुमशुदगी दर्ज कराने नंदग्राम थाने में पहुंचा था लेकिन उसी समय शव मिलने की सूचना पर वह पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।