Move to Jagran APP

Ghaziabad: वंश खराब होने की बात कह गर्भ में मार दिया आठ माह का बच्चा, पति समेत ससुराल वालों पर मुकदमा दर्ज

नुसूचित जाति की युवती से प्रेम विवाह किया और फिर गर्भवती होने पर वंश खराब करने का आरोप लगा गर्भ में ही आठ माह के बच्चे को मार दिया। इस कारण पीड़िता दो माह तक अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझती रही।

By GeetarjunEdited By: Updated: Thu, 15 Sep 2022 10:58 PM (IST)
Hero Image
वंश खराब होने की बात कह गर्भ में मार दिया आठ माह का बच्चा।
गाजियाबाद [आयुष गंगवार]। अनुसूचित जाति की युवती से प्रेम विवाह किया और फिर गर्भवती होने पर वंश खराब करने का आरोप लगा गर्भ में ही आठ माह के बच्चे को मार दिया। इस कारण पीड़िता दो माह तक अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझती रही। पीड़िता ने पति समेत सात ससुरालियों के खिलाफ थाना सिहानी गेट में केस दर्ज कराया है।

पीड़िता ने बताया कि लोनी निवासी युवक से उसका 2014 से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दिसंबर 2019 में दोनों ने परिवार की सहमति के बिना शादी कर ली। ससुराल जाने पर उन्हें घर से निकाल दिया।

ये भी पढ़ें- Pet Dog: स्टेटस सिंबल के लिए लोग घरों में पाल रहे हिंसक प्रजाति के कुत्ते, ट्रेनिंग भी नहीं कराते; घर में दहशत में रहते हैं लोग

पत्नी को कहीं और किराए पर दिला दिया कमरा

पति ने दिल्ली के पटपड़गंज में किराये पर कमरा लेकर पत्नी ठहरा दिया और खुद हफ्ते में दो या तीन दिन आता था। रात में लौट जाता था। इसी बीच वह गर्भवती हुई तो उन्होंने घर चलने की बात कही। आरोपित ने गर्भपात कराने को कहा, लेकिन उन्होंने मना कर दिया।

एक दिन पति और ससुराल के लोगों ने गाली गलौज कर जातिसूचक टिप्पणी की। विरोध पर हाथापाई की, जिस कारण उसकी तबीयत बिगड़ी तो एक टेबलेट खिला दी। कुछ देर बाद हालत और खराब हुई और अस्पताल जाने पर उसका बच्चा मरा हुआ पैदा हुआ।

ये भी पढ़ें- सलमान खान की हत्या की कर चुके थे तैयारी, पनवेल में रखे हथियार; बरार-लॉरेंस गैंग की साजिश का एक और खुलासा

पांच लाख नहीं मिले तो दिया तीन तलाक

पांच लाख रुपये नहीं मिलने पर तीन तलाक देकर महिला को घर से निकाल दिया। पीड़िता ने थाना मसूरी में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उनकी शादी जून 2020 में हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही कर्ज के कारण ससुरालियों का मकान बिक गया। नया मकान खरीदने के लिए उनसे पांच लाख रुपये मायके से लाने को कहा गया। पैसे नहीं मिले तो फरवरी 2022 में ससुरालियों ने मारपीट की और सास के कहने पर पति ने उन्हें तीन तलाक दे दिया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।