गाजियाबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, सचिव समेत सात पदों पर चुनाव आज; देर शाम तक आएंगे नतीजे
गाजियाबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और सचिव समेत कुल सात पदों पर चुनाव होना है। इसके लिए वोट डाला जाएगा। वोटिंग की प्रक्रिया सुबह आठ बजे से शाम 5 बजे तक होगी। जिसके बाद देर शाम चुनाव परिणाम की घोषणा भी की जाएगी। बार अध्यक्ष राकेश त्यागी ने स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के चलते इस्तीफा दे दिया था। बार उपाध्यक्ष मृदुला त्यागी को चुनाव अधिकारी बनाया गया है।
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। ( Ghaziabad Bar Association Elections today Hindi) गाजियाबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, सचिव समेत सात पदों पर चुनाव के लिए शुक्रवार सुबह आठ बजे से पंजीकृत अधिवक्ता मतदान करेंगे। अध्यक्ष पद के लिए चार व सचिव पद के लिए तीन प्रत्याशी मैदान में हैं।
शाम पांच बजे मतदान समाप्ति पर मतगणना शुरू
शाम पांच बजे मतदान समाप्ति पर मतगणना शुरू होगी। देर रात तक चुनाव के परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे। बार अध्यक्ष राकेश त्यागी ने स्वास्थ्य कारणों से चुनाव अधिकारी के पद से इस्तीफा दे दिया था। इससे बार उपाध्यक्ष मृदुला त्यागी राय को चुनाव अधिकारी घोषित किया गया है।
बार एसोसिएशन चुनाव के दौरान मतदान करते अधिवक्ता एवं अपने प्रत्याशी का प्रचार करते हुए
चुनाव संयोजक स्नेह त्यागी ने बताया कि बार एसोसिएशन में 2,414 अधिवक्ता पंजीकृत हैं। बार एसोसिएशन में कुल नौ पद हैं। इनमें से वरिष्ठ और कनिष्ठ कार्यकारिणी के पांच-पांच सदस्यों का चुनाव निर्विरोध हो चुका है।
चुनाव संयोजक स्नेह त्यागी ने बताया कि बार एसोसिएशन में 2,414 अधिवक्ता पंजीकृत हैं। बार एसोसिएशन में कुल नौ पद हैं। इनमें से वरिष्ठ और कनिष्ठ कार्यकारिणी के पांच-पांच सदस्यों का चुनाव निर्विरोध हो चुका है।
वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य पद पर रविंद्र शर्मा, मुकेश कुमार सिद्धार्थ, राजीव कुमार गुर्जर, संगीता, अनिल कुमार व कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य पद पर अंकित मित्तल, दीपांशु, देवेंद्र कुमार, कुलदीप चौधरी, संदीप सिंह निर्विरोध निर्वाचित हैं। एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर कचहरी में सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।