Move to Jagran APP

गाजियाबाद की निलाया ग्रीन्स सोसायटी में 6 घंटे तक बिजली आपूर्ति रही बाधित, लोग हुए परेशान

गाजियाबाद में भीषण गर्मी के बीच लोग बिजली कटौती से परेशान हो रहे हैं। मंगलवार शाम को राजनगर एक्सटेंशन स्थित निलाया ग्रीन्स सोसायटी में तकनीकी फाल्ट के चलते बिजली आपूर्ति बंद हो गई। वहीं बिजली घर पटेलनगर से निकलने वाले हास्पिटल पोषक के तार बदलने के कार्य के चलते आज सुबह चार से 10 बजे तक कुछ क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

By Madan Panchal Edited By: Abhishek Tiwari Published: Thu, 13 Jun 2024 09:46 AM (IST)Updated: Thu, 13 Jun 2024 09:46 AM (IST)
गाजियाबाद में भीषण गर्मी में बिजली की कटौती से लोग परेशान हो रहे हैं।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। एक तरफ गर्मी सता रही है तो दूसरी तरफ बिजली की कटौती के साथ ट्रिपिंग से लोग बेहाल है। शहर का कोई क्षेत्र ऐसा नहीं बचा है जहां पर रोज बिजली की कटौती नहीं हो रही हो। कहीं तार टूटने तो कहीं पर ट्रांसफार्मर के फ्यूज उडने से बिजली गुल हो रही है।

मंगलवार शाम के छह बजे राजनगर एक्सटेंशन स्थित निलाया ग्रीन्स सोसायटी में तकनीकी फाल्ट के चलते बिजली आपूर्ति बंद हो गई। कंट्रोल रूम पर लोगों के फोन पहुंचने लगे। 

रात भर खामी को ठीक करने में लगी रहीं टीम

अधिशासी अभियंत ललित कुमार के अनुसार देर रात में तकनीकी फाल्ट को ठीक करते हुए आपूर्ति बहाल कर दी गई लेकिन एक घंटे बाद ही फिर से तकनीकी फाल्ट हो गया। रात भर खामी को ठीक करने में टीम लगी रहीं। उनका दावा है कि बुधवार को सुबह छह बजे बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई जबकि लोगों का कहना है कि आठ बजे तक बिजली आपूर्ति सामान्य नहीं हो पाई।

मंगलवार रात और बुधवार सुबह से लेकर शाम तक 25 से अधिक क्षेत्रों में बिजली कटौती के साथ पानी की आपूर्ति भी प्रभावित हुई। इनमें गोविंदपुरम,नवयुग मार्केट, लालकुआं, संजयनगर, लोहियानगर,शास्त्रीनगर,महेंन्द्रा एन्क्लेव, नंदग्राम, विजयनगर के साथ ही राजनगर एक्सटेंशन की कई सोसायटी भी शामिल है।

पटेलनगर में आज सुबह चार से 10 बजे तक रहेगी आपूर्ति बाधित

अधिशासी अभियंता ललित कुमार के अनुसार बिजली घर पटेलनगर से निकलने वाले हास्पिटल पोषक के तार बदलने के कार्य के चलते 13 जून बृहस्पतिवार सुबह चार से 10 बजे तक कुछ क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इनमें जीटी रोड, छोटा कैला ,दिल्ली गेट,जस्सीपुरा,सरायनजर अली शामिल है। यह कार्य आरडीएसएस योजना के तहत किया जाना है।

साहिबाबाद में कल डेढ़ घंटे रहेगी बिजली की कटौती

साहिबाबाद स्थित 220 केवीए उपकेंद्र पर 33 केवीए आइसोलेटर रिपेयर एवं अनुरक्षण कार्य के लिए 14 जून की सुबह को पांच बजे से लेकर साढ़े छह बजे तक शटडाउन लिया जाएगा। इस बीच साहिबाबाद के अलावा वसुंधरा,वैशाली, महाराजपुर,सीईएल और बीईएल में डेढ़ घंटे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।

इन क्षेत्रों में सोमवार रात और मंगलवार को एक से तीन घंटे तक रही बिजली कटौती

  • लालकुआं
  • शास्त्रीनगर
  • महरौली
  • नंदग्राम
  • संजयनगर
  • आरडीसी
  • कोट गांव
  • राकेश मार्ग
  • नेहरूनगर
  • विवेकानंदनगर
  • कैलाभट्टा
  • विजयनगर
  • गोविंदपुरम
  • अवंतिका
  • चिरंजीव विहार
  • पीले क्वार्टर
  • रईसपुर
  • आरडीसी
  • महेन्द्रा एन्क्लेव
  • मालीवाडा
  • मोरटा
  • दुहाई
  • सेवानगर
  • कैलाभट्टा
  • प्रतापविहार
  • पंचवटी
  • सूर्या एन्क्लेव
  • गगन एन्क्लेव
  • संजयनगर
  • मॉडल टाउन
  • मिर्जापुर
  • हिंडन विहार
  • नंदग्राम
  • सदरपुर
  • बजरिया
  • नवयुग मार्केट
  • बयाना
  • बम्हैटा
  • डासना
  • इकला
  • कुशलिया
  • इंदरगढ़ी
  • बालाजी एक्लेव
  • निलाया ग्रीन्स

बिजली से संबंधित किसी भी समस्या के लिए इन नंबरों पर कॉल करें

  • 9193320115
  • 1912
  • वाट्सएप नंबर- 7859804803

This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.