Power Cuts in Ghaziabad: सुबह से हो रही बिजली कटौती ने किरकिरा किया संडे का मजा, आराम नहीं कर पा रहे लोग
कौशांबी वैशाली वसुंधरा व इंदिरापुरम आदि क्षेत्रों में बिजली बार-बार कट रही है। वसुंधरा सेक्टर-तीन में करीब दो घंटे से बिजली नहीं है। स्थानीय लोग विद्युत निगम के अधिकारियों से शिकायत कर रहे हैं पर कोई समाधान नहीं हो रहा। लोगों का कहना है कि बिजली कटौती रोजाना की समस्या बन चुकी है। छुट्टी वाले दिन बिजली सबसे ज्यादा परेशान करती है।
By Avaneesh kumar MishraEdited By: Abhishek TiwariUpdated: Sun, 20 Aug 2023 11:36 AM (IST)
साहिबाबाद, जागरण संवाददाता। ट्रांस हिंडन क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में रविवार को सुबह से ही बिजली कटौती शुरू हो गई है। इससे लोग छुट्टी के दिन भी आराम नहीं कर सके। बार-बार हो रही कटौती से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
कौशांबी, वैशाली, वसुंधरा व इंदिरापुरम आदि क्षेत्रों में बिजली बार-बार कट रही है। वसुंधरा सेक्टर-तीन में करीब दो घंटे से बिजली नहीं है। स्थानीय लोग विद्युत निगम के अधिकारियों से शिकायत कर रहे हैं पर कोई समाधान नहीं हो रहा। लोगों का कहना है कि बिजली कटौती रोजाना की समस्या बन चुकी है। छुट्टी वाले दिन बिजली सबसे ज्यादा परेशान करती है।
दो दिन से विद्युत आपूर्ति बाधित होने पर बिजली घर पर हंगामा
लालकुआं की शंकर विहार सहित आसपास की अन्य कालोनी में दो दिन से बिजली न आने पर परेशान लोगों ने शुक्रवार की रात लालकुआं स्थित बिजली घर पर विरोध प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि क्षेत्र में लगातार बिजली कटौती हो रही है, विद्युत निगम के अधिकारियों से कई बार इस समस्या के समाधान की मांग की, लेकिन समाधान नही निकला है।लालकुआं क्षेत्र में बिजली कटौती की मुख्य वजह संसाधनों का दुरुस्त न होना है, बिजली के तार जर्जर हैं और ट्रांसफार्मर की भी समस्या है। बृहस्पतिवार को ट्रांसफर में खराबी आने के कारण क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई।ट्रांसफार्मर को शुक्रवार रात तक नहीं बदला जा सका। बिजली कटौती के कारण लोगों को परेशानी हुई। पेजयल सहित अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ा। शुक्रवार रात को कॉलोनी के लोग एकजुट होकर लालकुआं बिजली घर पहुंचे। वहां पर विरोध प्रदर्शन किया।
सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची, लोगों को समझाकर शांत किया गया। देर रात ट्रांसफार्मर बदलने का काम पूरा हुआ। शनिवार को एक और ट्रांसफार्मर में खराबी आने के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। देर शाम को लोग दोबारा बिजली घर पहुंचे और बिजली आपूर्ति सुचारू करने की मांग की।लालकुआं क्षेत्र के अधिशासी अभियंता गुलशन गोयल ने बताया कि दूसरे ट्रांसफार्मर को भी बदलने का काम पूरा कर दिया गया है। क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति सुचारू कर दी गई है। जिससे कि लोगों को बिजली कटौती की समस्या से निजात मिली।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।