Move to Jagran APP

राजेंद्र नगर गोल पार्क के पास दिनदहाड़े पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, बदमाश लूट और चोरी की घटनाओं को देता था अंजाम

थाना क्षेत्र स्थित राजेंद्र नगर गोल पार्क के पास शुक्रवार दिनदहाड़े पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। गोली लगने से घायल बदमाश को पुलिस ने दबोच लिया। उसके पास से लूट के 32 हजार रुपये चोरी की पल्सर बाइक तमंचा व कारतूस बरामद हुआ है।

By Vinay Kumar TiwariEdited By: Updated: Fri, 03 Sep 2021 01:16 PM (IST)
Hero Image
पुलिस ने उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
साहिबाबाद [अवनीश मिश्र] थाना क्षेत्र स्थित राजेंद्र नगर गोल पार्क के पास शुक्रवार दिनदहाड़े पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। गोली लगने से घायल बदमाश को पुलिस ने दबोच लिया। उसके पास से लूट के 32 हजार रुपये, चोरी की पल्सर बाइक, तमंचा व कारतूस बरामद हुआ है। पुलिस ने उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

पुलिस अधीक्षक नगर द्वितीय गाजियाबाद ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि मुठभेड़ में शातिर अपराधी अमीर हुसैन निवासी मोहल्ला फकीराना कस्बा ,बहजोई जिला सम्भल को के पैर में गोली लगी है। वह यहां इकबाल कालोनी गरिमा गार्डन थाना टीला मोड़ में किराए पर रहता था। पूछताछ में पता चला है कि अमीर गाजियाबाद और एनसीआर में लूट और चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। करीब पांच माह पहले दिल्ली जेल से बाहर आया था।

आजकल पल्सर गाड़ी से ये अकेले ही लूट और चोरी की घटनाएं कर रहा था। उसके पास से पल्सर बाइक बरामद हुई है। उसे साहिबाबाद थाना क्षेत्र से खुद चोरी की थी। अमीर के खिलाफ एनसीआर में लूट और चोर के करीब 30 मुकदमे दर्ज हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।