गाजियाबाद में फिर मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक बदमाश घायल; तमंचे के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
Ghaziabad Encounter गाजियाबाद के शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया जबकि उसका साथी फरार हो गया। लेकिन पुलिस ने पीछा करके उसे भी पकड़ लिया। वहीं पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया है। पकड़े गए बदमाश पर हत्या हत्या का प्रयास लूट और गैंगस्टर अधिनियम के लगभग 12 मुकदमे दर्ज हैं।
जागरण संवाददाता, साहिबाबाद (गाजियाबाद)। गाजियाबाद में साहिबाबाद के शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र में मंगलवार मध्य रात्रि पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। गोली लगने के बाद एक बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने उसे साथी संग दबोच लिया। उनके पास से चोरी की बाइक, तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है।
पुलिस के रोकने पर भागने लगे थे बदमाश
सहायक पुलिस आयुक्त शालीमार गार्डन सलोनी अग्रवाल ने बताया कि शालीमार गार्डन थाना पुलिस प्रेम गली के सामने डीएवी कट वजीराबाद रोड की तरफ से आने वाले रास्ते पर चेकिंग कर रही थी। तभी एक बाइक पर दो व्यक्ति आते दिखे। पुलिस ने रुकने का इशारा किया गया तो भगाने लगे।
बदमाशों ने पुलिस की फायरिंग
इसके बाद शक होने पर पुलिस ने पीछा किया गया तो सर्विस रोड पर मिट्टी पड़ी होने के कारण दोनों बदमाश फिसलकर गिर गए। बताया गया कि बदमाशों ने पकड़े जाने के डर से पुलिस पर फायरिंग कर दी। वहीं, जवाबी कार्रवाई में एक गोली बदमाश के पैर में लग गई। उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। लेकिन, पुलिस ने पीछा करके उसे भी दबोच लिया।बदमाश पर 12 मुकदमे हैं दर्ज
पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पकड़े गए आरोपित ग्राम अटका थाना रोहटा मेरठ का नीरज और बेरियो वाली मस्जिद के पास महादेव कॉलोनी पानीपत हरियाणा का सलमान हैं। नीरज पर मेरठ, मुजफ्फरनगर, बागपत व पंजाब में हत्या, हत्या का प्रयास, लूट व गैंगस्टर अधिनियम के लगभग 12 मुकदमे दर्ज हैं।
साहिबाबाद में भी हुई मुठभेड़
साहिबाबाद में टीला मोड़ थाना पुलिस की सोमवार मध्यरात्रि बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। पुलिस की गोली लगाने से एक बदमाश घायल हो गया। उसे दो साथियों संग पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक बाइक, तमंचा, कारतूस बरामद किया है।यह भी पढ़ें- MP के मऊगंज में भारी बवाल, धार्मिक स्थल से अतिक्रमण हटाने को लेकर दो पक्षों में पथराव; बिगड़ा मामला
सहायक पुलिस आयुक्त शालीमार गार्डन सलोनी अग्रवाल ने बताया कि कोयल एन्क्लेव मैदान के सामने पुलिस की टीम चेकिंग कर रही थी। तभी भोपुरा की तरफ से एक बाइक पर तीन युवक आते दिखे। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो सर्विस रोड की ओर भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया तो अनियंत्रित होकर फिसलकर गिर गए। खुद को घिरता देखकर एक बदमाश ने पुलिस पर तमंचे से फायरिंग कर दी।यह भी पढ़ें- खौफनाक इरादे लेकर आया भारत, 100 करोड़ की ठगी में चढ़ा पुलिस के हत्थे; आखिर कौन है फैंग चेनजिन?
वहीं, जवाबी कार्रवाई में एक गोली बदमाश के पैर में लग गई। मौके से भागे दो बदमाशों को कुछ दूरी पर ही पुलिस ने दबोच लिया। बिल्लोचपुरा थाना सिंघावली अहीर जिला बागपत के सचिन उर्फ सुक्का के दाहिने पैर में गोली लगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।