गाजियाबाद में जैवलिन थ्रो के नाम पर सुविधा सिफर, कैसे चमकेंगे नीरज चोपड़ा जैसे सितारे
जैवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा ने देश को ओलिंपिक का पहला स्वर्ण दिलाया था। इसके बाद अब विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप (World Athletics Championships) में भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाया है। वहीं गाजियाबाद में एकमात्र सरकारी खेल सुविधाओं वाले महामाया स्टेडियम में कई खेलों के प्रशिक्षकों का आज भी टोटा है। जैवलिन थ्रो का जिले भर में कोई खेल प्रशिक्षक नहीं है।
जैवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा ने देश को दिलाया था ओलिंपिक का पहला स्वर्ण
जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत को स्वर्ण पदक दिलाया है। बड़ी खुशी की बात है। महामाया स्टेडियम में यू-ट्यूब में सीनियर जैवलिन थ्रोअर की तकनीक को देखकर अभ्यास करती थी। कुछ दिन बाद ही स्टेडियम से हमारा नेट भी उखाड़ दिया। अब दिल्ली के जेएलएन स्टेडियम में अभ्यास करती हूं।
- मधु नागर, जैवलिन थ्रोअर
देश को नीरज चोपड़ा ने ओलिंपिक के बाद विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक दिलाया। यह गर्व की बात है। वहीं, जिले भर में कोई जैवलिन थ्रो का खेल प्रशिक्षक नहीं है। हामाया स्टेडियम में हम दो ही खिलाड़ी अभ्यास के लिए आते थे। कई बार खेल विभाग से सुविधा और संसाधनों की मांग की, लेकिन सहायता न मिलने पर मजबूरी में दिल्ली स्टेडियम जाना पड़ा।
- रोहित कुमार, जैवलिन थ्रोअर