सच के साथी-सीनियर्स: 11 जनवरी को गाजियाबाद के वसुंधरा में दी जाएगी फैक्ट चेकिंग की ट्रेनिंग
दैनिक जागरण की फैक्ट चेकिंग विंग विश्वास न्यूज मीडिया साक्षरता अभियान सच के साथी सीनियर्स के तहत गुरुवार (11 जनवरी) को सेमिनार का आयोजन करेगा। इसमें विश्वास न्यूज के एक्सपर्ट प्रतिभागियों को डीपफेक को पहचानने के साथ ही फैक्ट चेकिंग का बुनियादी प्रशिक्षण देंगे। इस सेमिनार का आयोजन वसुंधरा के सेक्टर 11 स्थित विद्या बाल भवन सीनियर सेकेंड्री स्कूल में किया जाएगा।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दैनिक जागरण की फैक्ट चेकिंग विंग विश्वास न्यूज मीडिया साक्षरता अभियान 'सच के साथी सीनियर्स' के तहत गुरुवार (11 जनवरी) को सेमिनार का आयोजन करेगा। इसमें विश्वास न्यूज के एक्सपर्ट प्रतिभागियों को डीपफेक को पहचानने के साथ ही फैक्ट चेकिंग का बुनियादी प्रशिक्षण देंगे।
इस सेमिनार का आयोजन वसुंधरा के सेक्टर 11 स्थित विद्या बाल भवन सीनियर सेकेंड्री स्कूल में किया जाएगा। सुबह 11 बजे कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों को फैक्ट चेकिंग की ट्रेनिंग देने के साथ ही उनको डिजिटल फ्रॉड और डीपफेक के खतरों के बारे में आगाह करना भी होगा। कार्यक्रम में डिजिटल सेफ्टी के बारे में भी जानकारी दी जाएगी।
ये भी पढे़ं- गाजियाबाद की एलिवेटेड रोड पर ई-रिक्शा, ट्रैक्टर-ट्रॉली और ऑटो की एंट्री आज से बंद; नहीं माने तो कटेगा 20 हजार का चालान
12 जनवरी को रोहिणी में भी होगा सेमिनार
गाजियाबाद के बाद 12 जनवरी को दिल्ली के रोहिणी में सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। इससे पहले राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार में सेमिनार और वेबिनार के माध्यम से लोगों को इस तरह का प्रशिक्षण दिया जा चुका है। गूगल न्यूज इनिशिएटिव (जीएनआई) के सहयोग से संचालित हो रहे इस कार्यक्रम का अकादमिक भागीदार माइका (मुद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ कम्युनिकेशंस, अहमदाबाद) है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।