Move to Jagran APP

Ghaziabad News: जिस घर में बजनी थी शहनाई वहां पसरा मातम, हादसे में पिता और दो बेटों की मौत

गाजियाबाद के बहरामपुर में एक दुखद हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। संजय राठौड़ और उनके दो बेटों की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। संजय के बेटे सौरभ की 18 नवंबर को गया में शादी होनी थी और वे शनिवार देर रात अपने बेटों के साथ गया जा रहे थे। लेकिन उन्नाव में एक हादसे ने उनकी खुशियों को मातम में बदल दिया।

By vinit Edited By: Geetarjun Updated: Sun, 10 Nov 2024 07:29 PM (IST)
Hero Image
हादसे में मौत के बाद गली में पसरा सन्नाटा।
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। बहरामपुर की गली नंबर 11 निवासी संजय राठौड़ और उनके दो बेटों की मौत की सूचना मिलने के बाद से पूरी गली में मातम पसरा हुआ है। संजय राठौड़ इसी गली में तीन बेटों और पत्नी के साथ रहते थे। उनके बड़े बेटे सौरभ की 18 नवंबर को गया में शादी होनी थी।

शनिवार देर रात करीब एक बजे संजय अपने बेटों के साथ गया जा रहे थे। रविवार को सौरभ का तिलक समारोह गया में होना था। गया पहुंचने से पहले उन्नाव में ही सुबह हादसा हो गया।

बेटे बिहार में होनी थी शादी

मूल रूप से बिहार के गया निवासी संजय राठौड़ बीते करीब 15 वर्ष से बहरामपुर में पत्नी बेबी समेत तीन बेटों के साथ रह रहे थे। पड़ोसी माधव चंद घोष का कहना है कि संजय राठौड़ का अपना व्यापार था, जबकि उनके बेटे सौरभ की नौकरी बिहार में सरकारी शिक्षक के रूप में लगी थी। सौरभ की गया में ही शादी तय हुई थी। 18 नवंबर को सौरभ की शादी होनी थी।

शादी के कार्ड थे बंटने

उन्होंने पड़ोसियों को रिश्ता तय होने की जानकारी दे दी थी, लेकिन शादी के कार्ड अभी बांटने शुरू नहीं किए थे। घर मे शादी की तैयारियां चल रही थीं। रोजाना परिवार के लोग खरीदारी के लिए जा रहे थे। शनिवार देर रात संजय अपने साथ सौरभ और गौरव को लेकर गया के लिए निकले थे। तीसरा बेटा बिहार में ही था। जबकि उनकी पत्नी बेबी घर पर मौजूद थीं।

पड़ोसी पहुंच रहे लखनऊ

सुबह करीब आठ बजे घर पर सड़क हादसे की सूचना मिली। पड़ोस में रहने वाले राजेंद्र शर्मा ने बताया कि मामले की जानकारी पड़ोसियों को मिलने पर सभी ने उन्हें ढांढस बंधाने के साथ ही उनके साथ लखनऊ जाने का निर्णय लिया। पड़ोस के करीब 10 घरों से पुरुष और महिलाएं लखनऊ गए हैं।

ये भी पढ़ें- यूपी में 32 जमीन खरीदारों को बड़ा झटका, वापस योगी सरकार को मिलेगा मालिकाना हक

विवाह ने इनकार करने पर दी अश्लील फोटो प्रसारित करने की धमकी

मोदीनगर थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में रहने वाली युवती ने पड़ोसी युवक पर विवाह के लिए दबाव बनाने और उसके द्वारा मना करने पर अश्लील फोटो प्रसारित करने की धमकी देने का आरोप लगाया। पीड़िता ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।

नगर की एक कॉलोनी में रहने वाली युवती के अनुसार उनके पड़ोस में रहने वाला युवक लंबे समय से उन पर विवाह करने के लिए दबाव बना रहा है। युवती विवाह करने से मना किया तो आरोपी ने सॉफ्टवेयर के माध्यम से उसके अश्लील फोटो बना लिए और फोटो को प्रसारित करने की धमकी देकर उन पर दबाव बना रहा है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।