Ghaziabad Crime: बाप ने 10 साल के बेटे को पीट-पीटकर मार डाला, सौतेली मां के उकसाने पर उठाया कदम; 500 रुपये चोरी का आरोप
भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव त्योडी-7 बिस्वा में पिता नौशाद ने 10 वर्षीय बेटे आहद की लाठी से पीटकर हत्या कर दी। घर से 500 रुपये चोरी करने से आरोपी पिता नौशाद नाराज था। दोपहर जब आहद घर में बैठा था तो नौशाद लाठी लाया और ताबड़तोड़ वार कर दिए। सिर पर हुए गंभीर वार से मौके पर ही आहद की मौत हो गई।
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव त्योडी-13 बिस्वा में शनिवार को पिता ने 500 रुपये चोरी के शक में 10 वर्षीय बेटे की लाठी से पीटकर हत्या कर दी। सौतेली मां पर पिता को उकसाने का आरोप है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम को भेजा।
मृतक के दादा की शिकायत पर केस दर्ज कर पुलिस ने आरोपी दंपती को गिरफ्तार कर लिया है। उनकी निशानदेही पर आलाकत्ल लाठी बरामद हो गई है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
पांच साल पहले की दूसरी शादी
भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव त्योड़ी-13 बिस्वा के नौशाद की पांच साल पहले दूसरी शादी रजिया से हुई थी। पहली शादी से उन्हें 10 वर्षीय बेटा आहद था। जबकि दूसरी शादी से एक बेटी है।सौतेली मां हमेशा पति को भड़काती
आरोप है कि सौतेली मां का व्यवहार आहद के प्रति सही नहीं था। वह नौशाद को भी उसके खिलाफ भड़काती थी। नौशाद कामगार हैं। शनिवार सुबह जब वे सोकर उठे तो उनकी जेब से 500 रुपये गायब थे। उन्होंने घर में पूछा तो पत्नी ने कहा कि बेटे आहद ने रुपये चोरी किए हैं। इससे नौशाद का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया।
सिर पर लाठी पड़ने से हुआ बेहोश
उन्होंने आहद से मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि कमरे में बंद कर उसे लाठी से पीटा और ताबड़तोड़ कई किए। एक जोरदार वार सिर पर किया, जिसके बाद आहद मौके पर बेहोश हो गया। आहद के दादा-दादी शोर मचाते रहे, लेकिन आरोपी ने दरवाजा नहीं खोला। बेटे को पीटते हुए उसे बिल्कुल दया नहीं आई।हत्या के बाद फरार हुआ आरोपी
कुछ देर बाद जब दरवाजा खोला तो आहद की शव जमीन पर पड़ा था। तत्काल आरोपी मौके से फरार हो गया। आसपास के लोग घर पर इकट्ठा हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की। शव पोस्टमॉर्टम को भेजा। उधर, आहद की मौत के बाद से घर में कोहराम मचा है। दादी व अन्य स्वजन को रो रोकर बुरा हाल है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।