गाजियाबाद में रुपये के लेनदेन में मारपीट, फोन पर मिली सूचना पर दर्ज हुई FIR
गाजियाबाद जिले में सोमवार यानी एक जुलाई को पहला टेलीफोनिक मुकदमा दर्ज किया। साहिबाबाद के सूर्य नगर में लेनदेने को लेकर एक युवक ने दूसरे युवक पर हमला कर दिया। पीड़ित ने फोन कॉल पर इसकी शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर साहिल को फोन और वाट्सएप के जरिए जानकारी दी और तीन दिन में थाने आकर तहरीर देने के लिए कहा।
जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। लिंक रोड थाना क्षेत्र के सूर्य नगर में रुपये के लेनदेन में एक युवक ने दूसरे पर हमला कर दिया। थाना प्रभारी के होने पर मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने जिले का पहला टेलीफोनिक मुकदमा दर्ज किया। पीड़ित को कॉल और वाट्सएप पर जानकारी दी है।
सहायक पुलिस आयुक्त साहिबाबाद रजनीश कुमार उपाध्याय ने बताया कि सोमवार सुबह थाना प्रभारी लिंक रोड प्रीति सिंह को मोबाइल पर बृज विहार के साहिल वर्मा ने सूचना दी कि करावल नगर दिल्ली के रवि कुमार ने मेरे साथ लेनदेन को लेकर रिफाइनरी फिटनेस जिम सूर्यनगर पर मारपीट कर व जान से मारने की धमकी दी।
टेलीफोनिक सूचना के आधार पर धारा 115 (2)/352/351(2)(3) बीएनएस के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। सहायक पुलिस आयुक्त ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर साहिल को फोन और वाट्सएप के जरिए जानकारी दी है। तीन दिन में आकर तहरीर देने को कहा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।