Move to Jagran APP

Ghaziabad School Bus Fire: स्कूल बस में लगी आग, बच्चों की चीख-पुकार सुन दौड़े लोग; अफसरों के फूले हाथ-पैर

Sahibabad Fire News साहिबाबाद में कौशांबी थाने के पास एक निजी स्कूल बस में आग लग गई। बस में आग लगने से हड़कंप मच गया। वहीं चालक बस छोड़कर भाग गया लेकिन गनीमत रही कि सभी बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया। अग्निशमन कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। जांच में सामने आया कि बस में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी।

By Jagran News Edited By: Kapil Kumar Updated: Thu, 14 Nov 2024 10:39 AM (IST)
Hero Image
साहिबाबाद में एक स्कूल बस में आग लग गई। जागरण फोटो
जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। Sahibabad Fire News गाजियाबाद के साहिबाबाद में कौशांबी थाने का पास बृहस्पतिवार सुबह एक निजी स्कूल बस में आग लग गई। चालक बस छोड़कर भाग गया। गनीमत रही कि बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया। उधर, सूचना पर पहुंचे अग्निशमन कर्मियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया।

बच्चों में मच गई थी चीख-पुकार

बताया गया कि स्कूल बस में आग लगते ही बच्चों में चीख-पुकार मच गई थी। वहीं, बच्चों की चीख-पुकार की आवाज सुनकर कुछ दौड़े और समय रहते बच्चों को बचा लिया। इसके बाद पुलिस और दमकल विभाग को आग की सूचना दी गई। 

फायर स्टेशन पर सुबह मिली सूचना 

जानकारी के मुताबिक, वैशाली फायर स्टेशन पर बृहस्पतिवार सुबह सूचना मिली। स्कूल बस में आग लगने की सूचना मिलते ही अधिकारियों के हाथ-पैर फूल गए। फायर स्टेशन पर सूचना मिली थी कि कौशांबी थाने के पास एक स्कूल बस में आग लग गई है।

तुरंत मौके पर पहुंचे मुख्य अग्निशमन अधिकारी

इसके बाद मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने मौके पर जांच की और आग लगने का कारण का पता लगाने की कोशिश की। हालांकि, अभी यह पता नहीं चला है कि बस में आग कैसे लगी।

बस से निकल रहा था धुआं

पुलिस के अनुसार, बस से धुआं निकल रहा था। बच्चे बस से उतर रहे थे। चालक मौके से फरार था। जल्दी से बच्चों को बस से उतर गया। तभी बस से आग की लपटे निकलने लगी। अग्निशमन कर्मियों ने हौज रील बिछाकर आग बुझाने का काम शुरू किया।

परिजनों के उड़ गए थे होश

उधर, जब बच्चों के अभिभावकों को बस में आग लगने की सूचना मिली तो उनके होश उड़ गए। सभी बच्चों के परिजन आनन-फानन में मौके पर पहुंचे। जब बच्चों को बस से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। तब जाकर सभी अभिभावकों ने राहत की सांस ली। इसके बाद सभी अभिभावक अपने-अपने बच्चों को घर ले गए। वहीं, इस घटना से बच्चों के अंदर डर बैठ हुआ है।

यह भी पढ़ें- कोहरे में ट्रेन यात्रियों की बढ़ी परेशानी, 17 घंटे तक लेट चल रही ट्रेनें; देखें पूरी लिस्ट

मदर्स ग्लोबल स्कूल की है बस

वहीं, जांच में सामने आया कि वतना कुलित बस दिल्ली प्रीत विहार के मदर्स ग्लोबल स्कूल की है। बस में करीब 16 बच्चे सवार थे। समय 15 से 16 बच्चे बस में थे।

यह भी पढ़ें- Palwal Accident: पलवल में कोहरे का कहर, हाईवे पर खड़े ट्रक से टकराई बस; पांच लोग घायल

क्या बोले मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल

मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। घटना के दौरान चालक बस छोड़कर भाग गया था। आग से कोई जनहानि नहीं हुई है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।