Ghaziabad Fire News: गिफ्ट गैलरी में लगी आग, हर तरफ फैला धुआं ही धुआं; मौके पर पहुंचे अग्निशमन अधिकारी
Ghaziabad Fire News गाजियाबाद के साहिबाबाद में इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र के वसुंधरा सेक्टर दो में बृहस्पतिवार सुबह एक गिफ्ट गैलरी में आग लग गई। आग लगने से लोगों में अफरा-तफरी मच गई। वहीं मौके पर पहुंचे अग्निशमन कर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। आसपास की दुकानों में आग फैलने से पहले ही उसे बुझा लिया गया। आग से कोई जनहानि नहीं हुई है।
जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। Ghaziabad Fire News गाजियाबाद के साहिबाबाद में इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र के वसुंधरा सेक्टर दो में बृहस्पतिवार सुबह एक गिफ्ट गैलरी में आग लग गई। उधर, सूचना पर पहुंचे अग्निशमन कर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। आसपास की दुकानों में आग फैलने से पहले काबू पा लिया गया।
अग्निशमन विभाग को सुबह 9 बजे मिली सूचना
बृहस्पतिवार सुबह करीब नौ बजे अग्निशमन विभाग को सूचना मिली कि वसुंधरा सेक्टर दो में गर्ग गिफ्ट गैलरी में आग लग गई है। मुख्य अग्निशमन अधिकारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। आग लोअर ग्राउंड फ्लोर में दुकान में लगी थी।
आसपास की दुकानों की ओर बढ़ रही थी आग
मुख्य अग्निशमन अधिकारी के अनुसार, आग आसपास की दुकानों की ओर बढ़ रही थी। इस दौरान हौज पाइप बिछाकर आग बुझाने का काम शुरू किया गया। धुआं अधिक होने के कारण आग बुझाने में परेशानी हुई। कड़ी मशक्कत कर आग को आसपास की दुकानों में फैलने से पहले ही काबू किया गया।कड़ी मशक्कत से आग पर पाया काबू
बताया कि धुएं से आसपास के लोगों व अग्निशमन कर्मियों को दिक्कत हुई। आग से कोई जनहानि नहीं हुई है। मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि आसपास की दुकानों में पहुंचने से पहले ही आग को काबू कर लिया गया।
साहिबाबाद में स्कूल बस में लगी आग
उधर, साहिबाबाद में कौशांबी थाने के पास बृहस्पतिवार सुबह एक निजी स्कूल बस में भी आग लग गई। आग लगते ही बच्चों में चीख-पुकार मच गई। इस दौरान कुछ लोगों ने दौड़कर बच्चों की जान बचाई।मदर्स ग्लोबल स्कूल की बस में लगी थी आग
बताया गया था कि मदर्स ग्लोबल स्कूल की बस सुबह करीब 15-16 बच्चों को स्कूल ले जा रही थी। इसी दौरान कौशांबी थाने का पास बस में आग लग गई। उधर, आग लगने की सूचना पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने लोगों की मदद से बच्चों को सुरक्षित बस से बाहर निकाल लिया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।