Ghaziabad News: खोड़ा में तीन मंजिला मकान में लगी आग, 10 घरों को कराया गया खाली
अहिल्या चौक के पास शनिवार रात को तीन मंजिला मकान में आग लग गई। सुरक्षा की दृष्टि से अग्निशमन विभाग ने आसपास के 10 मकानों को खाली करा दिया। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया गया।तीन मंजिला मकान के भूतल पर फोटो फ्रेम का काम होता है। प्रथम तल और दूसरे तल पर परिवार रहते हैं।
जागरण संवाददाता, खोड़ा। मधु विहार अहिल्या चौक के पास शनिवार रात को तीन मंजिला मकान में आग लग गई। सुरक्षा की दृष्टि से अग्निशमन विभाग ने आसपास के 10 मकानों को खाली करा दिया। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया गया।
तीन मंजिला मकान के भूतल पर फोटो फ्रेम का काम होता है। प्रथम तल और दूसरे तल पर परिवार रहते हैं। शनिवार रात 11 बजे भूतल पर आग लग गई। पहले लोगों ने खुद ही आग बुझाने का प्रयास किया। आग बुझने की बजाय तेज होती चली गई। इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई।
मौके पर अग्निशमन की टीम पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया। लोगों ने सबमर्सिबल चलाकर से आग बुझाने का प्रयास किया। भूतल से आग पहली मंजिल तक पहुंच गई। इसकी लपटे तीसरे मंजिल तक पहुंच रही थी। आग बुझाने में लगभग 10 गाड़ियों को लगाया गया। रात 12 बजे तक आग बुझाने का काम जारी रहा।
आग लगने के बाद कालोनी में अफरा-तरफी का माहौल रहा। मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि आग बेसमेंट में ज्वलनशील सामान रखा था। इसमें आग बुझाने के उपकरण नहीं लगे थे। आग को दूसरी और तीसरी मंजिल पर फैलने रोक लिया है। यदि तेजी से आग नहीं बुझाई जाती तो आसपास के मकानों में फैल सकती थी। रात 12 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया।
यह खबर अपडेट की जा रही है...
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।