Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

UP News: गाजियाबाद के विकास भवन के एक कार्यालय में लगी आग, फाइलें और फर्नीचर जलकर राख

गाजियाबाद में विकास भवन के एक कार्यालय में आग लगने से तफरा-तफरी मच गई। कर्मचारियों ने आनन-फानन दमकल विभाग को आग लगने की सूचना दी। वहीं आग की सूचना मिलने के बाद टीम मौके पर पहुंची और आग को बुझाने का प्रयास किया। हालांकि तब तक दफ्तर में रखीं फाइलें और फर्नीचर जल चुका था। आग लगने से काफी नुकसान होना बताया रहा है।

By Jagran News Edited By: Kapil Kumar Updated: Mon, 08 Jul 2024 10:59 AM (IST)
Hero Image
गाजियाबाद विकास भवन के एक कार्यालय में लगी आग। (जागरण फोटो)

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। गाजियाबाद में विकास भवन परिसर में स्थित जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी कार्यालय में शॉर्ट-सर्किट से आग लग गई। बताया गया कि दफ्तर में फाइल व फर्नीचर जलकर राख हो गया है।

फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पाया काबू

बताया गया कि सोमवार सुबह विकास भवन स्थित जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी कार्यालय में आग लग गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। आग का कारण शॉर्ट-सर्किट माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें- Ghaziabad News: छह महीने से निर्माण कंपनी ने डाल रखा डेरा, बसें शिफ्ट नहीं कर सके अधिकारी

पौने नौ बजे मिली आग की सूचना

मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल के मुताबकि, सुबह करीब पौने नौ बजे विकास भवन में आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना पर एफएसओ कोतवाली शेषनाथ यादव दो फायर ब्रिगेड के साथ मौके पर पहुंचे। करीब आधे घंटे पर आग पर काबू पा लिया गया।

आग लगने से जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी कार्यालय में रखीं कुछ फाइलें एवं कागज भी जल गए हैं।

यह भी पढ़ें- Ghaziabad News: छत पर गिरी पड़ोसी के मकान की दीवार, दंपती और बच्चा घायल

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें