Move to Jagran APP

Ghaziabad Fire: अस्पताल के बाहर बिजली के पैनल में लगी आग, फंसे 10 मरीजों को सुरक्षित निकाला गया

Ghaziabad Fire News इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र के न्याय खंड में एमीकेयर अस्पताल के बाहर बिजली के पैनल में मध्य रात्रि दो बजे आग लग गई। जिसके कारण अस्पताल में धुआं भर गया । 10 मरीजों के साथ अस्पताल में मौजूद स्टाफ को सुरक्षित बाहर निकाला गया। सुरक्षित बाहर निकाले गए सभी मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया है।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek TiwariUpdated: Tue, 01 Aug 2023 08:13 AM (IST)
Hero Image
Ghaziabad Fire: अस्पताल के बाहर बिजली के पैनल में लगी आग, फंसे 10 मरीजों को सुरक्षित निकाला गया
गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। Ghaziabad Fire News : इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र के न्याय खंड में स्थित एमीकेयर अस्पताल के बाहर लगे बिजली पैनल में सोमवार मध्य रात्रि करीब दो बजे आग लग गई। धुआं अस्पताल में भर गया। अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर रात करीब दो बजे अग्निशमन कर्मी वैशाली से दो गाड़ियां मौके पर लेकर पहुंचे।

अस्पताल में आइसीयू से चार और जनरल वार्ड में भर्ती बच्चों समेत 10 मरीजों को सुरक्षित बाहर निकालकर दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया। स्टाफ व डॉक्टरों को भी निकाला गया। अग्निशमन कर्मियों ने आग पर पूर्ण रूप से काबू किया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि एफएसओ वैशाली कुंवर सिंह समेत मौके पर पहुंचकर सभी को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। कोई जनहानि नहीं हुई है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।