Ghaziabad News: चलती कार में लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान; कुछ माह पहले ही खरीदी थी गाड़ी
Ghaziabad News गाजियाबाद में शुक्रवार को एक हादसा हो गया। नंदग्राम में डीएनबी स्कूल के पास सुबह करीब साढ़े चार बजे कार में आग लग गई। कार में आग लगते ही चालक ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई। कार मालिक गीता देवी ने बताया कि कुछ माह पहले ही उन्होंने यह गाड़ी खरीदी थी। पढ़िए आखिर यह हादसा किस समय हुआ है।
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। यूपी में गाजियाबाद के नंदग्राम में आज सुबह चलती स्विफ्ट कार में आग लग गई। आग लगते ही चालक ने कार से कूदकर जान बचाई।
Ghaziabad News: चलती कार में लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान; कुछ माह पहले ही खरीदी थी गाड़ी#FireinCar pic.twitter.com/TjtNHF0HSc
— Kapil Gautam (@KapilGauta40276) October 4, 2024
एफएसओ कोतवाली शेषनाथ यादव के मुताबिक, नंदग्राम में डीएनबी स्कूल के पास सुबह करीब साढ़े चार बजे कार में आग लग गई थी। कार मालिक नंदग्राम निवासी गीता देवी ने दमकल को बताया कि उन्होंने कुछ माह पूर्व ही कार खरीदी थी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।