Ghaziabad Dengue Cases: गाजियाबाद में चिकनगुनिया का पहला मरीज मिला, 10 में डेंगू की हुई पुष्टि
Ghaziabad Dengue Cases गाजियाबाद में चिकनगुनिया का एक और डेंगू के 10 नए केस मिले हैं। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता ने बताया कि जुलाई से लेकर अब तक डेंगू के कुल 487 केस मिल चुके हैं। मलेरिया के 19 और स्क्रब टायफस के 15 केस मिल चुके हैं। रविवार को चिकनगुनिया का एक नया मरीज मिला। 54 टीमों ने 49 क्षेत्रों के 2104 घरों का सर्वे किया।
By Deepa SharmaEdited By: Abhishek TiwariUpdated: Mon, 18 Sep 2023 07:38 AM (IST)
गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। जिले में रविवार को चिकनगुनिया का एक और डेंगू के 10 नए केस मिले हैं। संजय नगर, राजनगर, कविनगर व नेहरू नगर समेत अन्य इलाकों में डेंगू के केस मिले हैं।
जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता ने बताया कि जुलाई से लेकर अब तक डेंगू के कुल 487 केस मिल चुके हैं। मलेरिया के 19 और स्क्रब टायफस के 15 केस मिल चुके हैं। रविवार को चिकनगुनिया का एक नया मरीज मिला। 54 टीमों ने 49 क्षेत्रों के 2104 घरों का सर्वे किया।
इस दौरान 31 घरों में एडीज मच्छर का लार्वा मिलने पर उसे तुरंत नष्ट कराया गया। एक को नोटिस दिया गया है। 44 स्थानों पर कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराया गया है। एक जगह डेंगू व मलेरिया से बचाव एवं सतर्कता के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
Also Read-
गाजियाबाद में डेंगू का आतंक: 5 बच्चे समेत मिले 13 नए मरीज, सर्वे में सौ से ज्यादा घरों में मिला एडीज का लार्वा
युवाओं को मौत के मुहाने पर ले जा रही जल्दी बॉडी बनाने की जिद, ऐसे जिम ट्रेनर से बनाएं दूरी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।