Move to Jagran APP

एशिया के सबसे बड़े चिपियाना आरओबी निर्माण के लिए पहला गार्डर लॉन्च, 155 लोकल व एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन प्रभावित

Delhi Meerut Expressway News Update रात के अंधेरे को उजाले में तब्दील करने के लिए साइट पर 66 बड़ी लाइट्स लगाई गईं। दिल्ली-हावड़ा रूट पर चलने वाली 155 लोकल एवं एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है।

By Jp YadavEdited By: Updated: Fri, 09 Apr 2021 12:13 PM (IST)
Hero Image
काम जारी रहने के दौरान कुछ ट्रेनों का संचालन रोकना पड़ा तो कुछ को दूसरे रूट से निकाला गया।
गाजियाबाद [मदन पांचाल]। Delhi Meerut Expressway News Update:  दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे के दूसरे चरण में बनाए जा रहे एशिया के सबसे बड़े चिपियाना आरओबी का पहला गार्डर बृहस्पतिवार रात को लॉन्च कर दिया गया है। ब्लॉक की अवधि से आधे घंटे पहले ही गार्डर सुरक्षित तरीके से लॉन्च कर दिया गया। रात के अंधेरे को उजाले में तब्दील करने के लिए साइट पर 66 बड़ी लाइट्स लगाकर काम किया गया। एनएचएआइ के मुताबिक, दिल्ली-हावड़ा रूट पर चलने वाली 155 लोकल एवं एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है। इनमें से कुछ ट्रेनों का संचालन रोकना पड़ा तो कुछ को दूसरे रूट से निकाला गया।

इन ट्रेनों का संचालन 24 अप्रैल तक प्रभावित रहेगा

पहला ब्लाक आठ अप्रैल की रात्रि 12:30 से लेकर सुबह चार बजे तक रहा। पहले दो दिन 9 और 10 अप्रैल को साढ़े तीन घंटे का,11,13,14,15,19 और 20 अप्रैल को तीन-तीन घंटे का, 21,22,23 और 24 अप्रैल को दो-दो घंटे का ब्लाक मिला है। अधिकांश ब्लाक रात के 12 बजे से सुबह चार बजे के बीच के है।

दूसरे चरण का विवरण

कुल लागत-1989 करोड़

कुल लंबाई- 19.38 किलोमीटर

निर्माण करने वाली कंपनी- मैसर्स एप्को चेतक अल्ट्रावे

सुरक्षा सलाहाकार-एलमोंडज ग्लोबल इंफ्रास्ट्रक्चर कंसलटेंट

कार्य प्रारंभ की तिथि- 4 नवंबर 2017

कार्य पूर्ण होने की पुरानी तिथि- 31 दिसंबर 2020

कार्य पूर्ण होने की तिथि- 30 मार्च 2021

कार्य पूरा हुआ- 96 फीसद

यह भी जानें

  • विजयनगर से यूपी गेट तक वाहनों के लिए पहले से खुला है
  • चिपियाना आरओबी का निर्माण कार्य चल रहा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।