Move to Jagran APP

Ghaziabad News: प्रतीक ग्रैंड सिटी के लिफ्ट में फिर फंसे 5 लोग, तीन दिन पहले की घटना से नहीं लिया कोई सबक

सिद्धार्थ विहार की प्रतीक ग्रैंड सिटी सोसयाटी में तीन दिन पहले लिफ्ट फंसने की घटना से सोसायटी प्रबंधन ने कोई सबक नहीं लिया। मंगलवार सुबह एक बार फिर लिफ्ट खराब होने के कारण 5 लोग फंस गए। दो घंटे के अंतराल पर दो अलग-अलग टावर की लिफ्ट खराब हुईं।

By Ayush GangwarEdited By: Aditi ChoudharyUpdated: Tue, 18 Oct 2022 01:36 PM (IST)
Hero Image
प्रतीक ग्रैंड सिटी के लिफ्ट में फिर फंसे 5 लोग, तीन दिन पहले की घटना से नहीं ली कोई सबक
गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। गाजियाबाद स्थित सिद्धार्थ विहार की प्रतीक ग्रैंड सिटी सोसयाटी में तीन दिन पहले लिफ्ट फंसने की घटना से सोसायटी प्रबंधन ने कोई सबक नहीं लिया। मंगलवार सुबह एक बार फिर लिफ्ट खराब होने के कारण 5 लोग फंस गए। दो घंटे के अंतराल पर दो अलग-अलग टावर की लिफ्ट खराब हुईं। एक लिफ्ट में पिता और साढ़े तीन साल का बेटा फंस गया। बचाने आया लिफ्ट आपरेटर भी नहीं निकल पाया। करीब 45 मिनट बाद तीनों को निकाला गया। इससे पहले एक लिफ्ट में दंपती फंस गए थे। 14 अक्टूबर को भी सोसायटी की एक लिफ्ट में लिफ्ट में बच्ची, महिला समेत तीन व्यक्ति फंस गए थे।

सी-1 टावर में रहने वाले आशीष कुमार पांचाल ने बताया कि बेटे विवान को लेकर वह पौने नौ बजे घर से निकले। 26 वीं मंजिल से लिफ्ट में प्रवेश किया, लेकिन भूतल पर आने से पहले ही लिफ्ट गड़-गड़ की आवाज के साथ रुक गई। उन्होंने तुरंत अलार्म बजाया। गनीमत थी कि पास में ही लिफ्ट आपरेटर समीर थे। उन्होंने आवाज दी तो आशीष ने लिफ्ट में फंसने के बारे में बताया। समीर ने बाहरी दरवाजा खोला, लेकिन लिफ्ट का गेट नहीं खुला। समीर लिफ्ट के ऊपर चढ़ गए, लेकिन वह भी फंस गए। गार्ड से कहकर दूसरे आपरेटर को बुलवाया, लेकिन वह 30 मिनट बाद आया।

घुटने लगा था दम

आशीष ने बताया कि लिफ्ट खोलकर जब तक उन्हें निकाला जाता पौन घंटा बीत चुका था। इस कारण उनका व बेटे का दम घुटने लगा। लिफ्ट की लाइट और पंखा बंद नहीं हुआ, जिस कारण उन्होंने हिम्मत नहीं हारी।

दरवाजा खुला पर लिफ्ट गायब थी

आशीष ने बताया कि सात दिन पूर्व पत्नी सीमा ने रेजिडेंट लिफ्ट का बटन दबाया, जिसके बाद दरवाजा खुल गया। आगे बढ़ते ही सीमा की नजर गई की लिफ्ट थी ही नहीं। कदम रोकते हुए उन्होंने सावधानी से देखा तो लिफ्ट काफी नीचे थी। बता दें कि जयपुर में इसी तरह एक छात्र की 10वीं मंजिल से गिरकर बीते दिनों मौत हो गई थी। आशीष का कहना है कि इसी कारण वह सर्विस लिफ्ट से जा रहे थे। आज यह भी फंस गई।

जान आफत में फंस गई

आनंद प्रकाश उनियाल ने बताया कि वह पत्नी शांति के पास सुबह की सैर से लौटे थे। मंगलवार सुबह पौने छह बजे सी-15 टावर की लिफ्ट में भूतल से प्रवेश कर नौवें तल की बटन दबाई। नौवें फ्लोर पर आकर लिफ्ट रुक गई। दरवाजे नहीं खुले और अचानक लिफ्ट में झटके लगने लगे। अलार्म काम नहीं कर रहा था। घबराहट में शांति गिरने लगीं। उन्हें बचाते हुए आनंद का हाथ 14वें फ्लोर की बटन पर पड़ गया। अचानक लिफ्ट चली, लेकिन 14वें फ्लोर पर भी इसी तरह रुककर झटके लेने लगी। काफी चिल्लाने के बाद भी कोई नहीं आया तो वह जोर-जोर से लिफ्ट में उछले, जिसके बाद अचानक दरवाजे खुले और वे दोनो बाहर निकले।

मेंटेनेंस अधिकारियों का नहीं उठा फोन

प्रतीक ग्रैंड सिटी में मेंटेनेंस का काम देखने वाले एमएफ खान का नंबर स्विच आफ था और राज शेखर से भी संपर्क करने का प्रयास किया गया। लगातार काल करने पर भी उन्होंने फोन नहीं उठाया।

Ghaziabad News: प्रतीक ग्रैंड सिटी के लिफ्ट में बच्ची सहित 3 लोग फंसे, आधे घंटे तक किसी ने नहीं सुनी आवाज

Noida News: नोएडा सेक्टर-22 में बालकनी में युवक का शव मिलने से सनसनी, शराब की बोतल और ग्लास ने बढ़ाया सस्पेंस

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।