Move to Jagran APP

गाजियाबाद में पुलिस की कार में कांवड़ियों ने की तोड़फोड़, मामले में पांच पुलिसकर्मी सस्पेंड

सोमवार सुबह को दुहाई में कांवड़ियों ने पुलिस का स्टीकर लगी बोलेरो गाड़ी कांवड़ मार्ग में घुसने पर गाड़ी में तोड़फोड़ की थी चालक के साथ मारपीट की थी। वहीं मुरादनगर में शनिवार को रावली रोड के पास होंडा सिटी कार कांवड़ मार्ग में घुसने और एक कांवड़ खंडित होने पर गुस्साए कांवड़ियों ने कार में जमकर तोड़फोड़ की और कार पलटने के साथ ही चालक से मारपीट की थी।

By vinit Edited By: Geetarjun Updated: Wed, 31 Jul 2024 12:39 AM (IST)
Hero Image
गाजियाबाद में पुलिस की कार में तोड़फोड़।
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। दुहाई नमो भारत स्टेशन के पास कांवड़ मार्ग पर सोमवार सुबह पुलिस का स्टीकर लगी गाड़ी विद्युत विजिलेंस में लगी बोलेरो गाड़ी घुसने के मामले में पांच पुलिसकर्मी निलंबित किए गए हैं। इनमें दो दारोगा, एक हैड कांस्टेबल और दो सिपाही शामिल हैं।

लापरवाही बरतने वालों में एक हैड कांस्टेबल और एक सिपाही ट्रैफिक पुलिस के हैं। पुलिस अधिकारियों ने अपने मातहतों पर कार्रवाई तो कर दी, लेकिन तोड़फोड़ करने वाले कांवड़ियों को जाने दिया गया। जबकि तोड़फोड़ करने वालों को मौके पर ही पकड़कर कार्रवाई की जा सकती थी।

आरक्षित लेन में कार को जाने दिया

डीसीपी सिटी राजेश कुमार के मुताबिक ड्यूटी तैनात दारोगा और सिपाही ने कांवड़ियों के लिए आरक्षित लेन में बिना जांच किए पुलिस का स्टीकर लगी बोलेरो गाड़ी को जाने दिया। जांच के आधार पर दारोगा रविंद्र सिंह और दारोगा सुनील कुमार समेत महिला सिपाही रश्मि को निलंबित किया गया है।

एडीसीपी ट्रैफिक पीयूष कुमार सिंह के मुताबिक इसी मामले में लापरवाही बरतने पर यातायात पुलिस के हैड कांस्टेबल प्रदीप और कांस्टेबल निखिल को निलंबित किया गया है। दोनों ने अपना काम जिम्मेदारी से नहीं किया इसलिए कार्रवाई की गई है।

मुरादनगर की घटना में क्राइम ब्रांच ने जांच शुरू की

मुरादनगर में शनिवार को हुई कार टकराने के बाद हुए बवाल की जांच क्राइम ब्रांच कर रही है। इस मामले में क्राइम ब्रांच ने इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित वीडियो के आधार पर पांच-छह संदिग्धों की पहचान भी कर ली है।

यह है मामला

सोमवार को मेरठ रोड पर पुलिस का स्टीकर और हूटर लगी बोलेरो गाड़ी कांवड़िए से टकराने पर गुस्साए कांवड़ियों ने जमकर तोड़फोड़ कर दी। कांवड़ियों ने बोलेरो पलटने के साथ ही गाड़ी चालक के साथ भी मारपीट की। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह कांवड़ियों को शांत कराकर भेजा।

पुलिस ने बताया था कि बोलेरो चालक नशे में था और प्रतिबंधित लेन में जबरन गाड़ी लेकर घुसा था। आरोपित पर पुलिस ने नशे में गाड़ी चलाने और यातायात नियमों का उल्लंघन का केस भी मधुबन बापूधाम थाने में दर्ज किया। पुलिस का कहना है कि गाड़ी में तोड़फोड़ करने वाले कांवड़ियों की पहचान की जा रही है।

मौके पर जाने दे रहे बाद में कैसे पकड़ेंगे

पुलिस ने मुरादनगर में होंडा सिटी में तोड़फोड़ और कार पलटने के मामले में भी कार चालक को गिरफ्तार किया था और सोमवार को भी बोलेरो चालक को गिरफ्तार किया गया है। दोनों मामले में गाड़ी में तोड़फोड़ करने वाले कांवड़ियों को मौके पर नहीं पकड़ा गया है। पुलिस जांच के बाद कार्रवाई का दावा कर रही है।

मौके पर तैनात रहे पुलिसकर्मियों ने अपना काम ठीक से नहीं किया। जांच के बाद कार्रवाई की गई है। -राजेश कुमार, डीसीपी सिटी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।