गाजियाबाद में फूड सप्लीमेंट बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश, देर रात हुई कार्रवाई से मचा हड़कंप
गाजियाबाद पुलिस और खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने संयुक्त छापेमारी कर लोनी में एक अवैध फूड सप्लीमेंट फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। बिना लाइसेंस के चल रही इस फैक्ट्री से भारी मात्रा में पाउडर बनाने वाली सामग्री बरामद हुई है। संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। साथ ही आठ नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं।
संवाद सहयोगी, गाजियाबाद। लोनी कोतवाली क्षेत्र की न्यू विकास नगर कॉलोनी में मंगलवार देर रात कोतवाली पुलिस व मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर फूड सप्लीमेंट पाउडर बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है।
संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
छापेमारी के दौरान मौके से भारी मात्रा में पाउडर बनाने वाली सामग्री बरामद हुई है। बिना अनुमति के फैक्ट्री चलाने पर संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
मकान में फर्जी तरीके से बनाया जा रहा था पाउडर
मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशुतोष राय ने बताया कि सूचना मिल रही थी कि न्यू विकास नगर कॉलोनी स्थित मनोज दूबे के मकान में फर्जी तरीके से पाउडर बनाने का काम किया जा रहा है। जानकारी मिलने पर विभाग की टीम व पुलिस के साथ मंगलवार देर रात्रि छापेमारी की गई। जहां पर एक कमरे के अंदर फूड सप्लीमेंट बनाया जा रहा था।
जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए आठ नमूने
यह कार्य दिल्ली तिमारपुर में रहने वाला हिमांशु भारद्वाज के द्वारा कराया जा रहा था। छापेमारी के दौरान मौके से भारी मात्रा में फूड सप्लीमेंट तैयार करने वाली सामग्री बरामद की गई है। साथ ही आठ नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं। बिना लाइसेंस सप्लीमेंट तैयार करने वाले हिमांशु भारद्वाज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।बिना अनुमति चलाई जा रही आरा मशीन, रिपोर्ट दर्ज
लोनी कोतवाली क्षेत्र चिरौड़ी मार्ग मेवला भट्टी गांव में वन विभाग की टीम ने सोमवार शाम में बिना अनुमति के चलाई जा रही आरा मशीन पर छापा मारकर कार्रवाई की। मौके से नीम की लकड़ी, मशीन व्हील समेत अन्य सामान बरामद किया है। संचालक के खिलाफ लोनी कोतवाली में मुकदमा दर्ज करा कार्रवाई की जा रही है।
वन विभाग के बीट प्रभारी हर प्रसाद ने बताया कि सोमवार को जानकारी मिली थी कि लोनी कोतवाली क्षेत्र के चिरोड़ी मार्ग मेवला भट्टी गांव में बिना अनुमति के आरा मशीन चलाई जा रही है।सेक्शन प्रभारी चंदन सिंह रावत मौके पर पहुंचे और आरा मशीन संचालक मकसूद से आरा मशीन चलाने के दस्तावेज मांगे। वह दस्तावेज और अनुमति नहीं दिखा सके। उनके खिलाफ लोनी कोतवाली में तहरीर दी गई। सहायक पुलिस आयुक्त लोनी सूर्यबली मौर्य ने बताया कि वन विभाग की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।