पूर्व केंद्रीय मंत्री वीके सिंह की बेटी से 3.5 करोड़ का फ्रॉड, कारोबारी के खिलाफ दर्ज कराई FIR
पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री और गाजियाबाद के पूर्व सांसद सेवानिवृत्त जनरल वीके सिंह की बेटी ने कविनगर थाने में कारोबारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। उनका आरोप है कि कारोबारी आनंद प्रकाश ने उनसे मकान बेचने के नाम पर 3.5 करोड़ रुपये ऐंठ लिए। कविनगर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मामले में वीके सिंह छवि खराब करने का केस पहले ही दर्ज करा चुके हैं।
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री और गाजियाबाद के पूर्व सांसद सेवानिवृत्त जनरल वीके सिंह की बेटी योजना सिंह ने कारोबारी आनंद प्रकाश पर करीब साढ़े तीन करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है।
वर्ष 2014 में किया था मकान का सौदा
उनका आरोप है कि कारोबारी से उन्होंने वर्ष 2014 में राजनगर सेक्टर-दो स्थित कोठी का सौदा साढ़े पांच करोड़ रुपये में किया था।
साढ़े तीन करोड़ लेने के बाद भी नहीं कराया बैनामा
कारोबारी ने साढ़े तीन करोड़ रुपये लेने के बाद भी बैनामा नहीं कराया। शिकायत के आधार पर कविनगर थाने में बुधवार को मुकदमा दर्ज किया गया है।
वीके सिंह की पुत्री योजना सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि जून 2014 में राजनगर स्थित कोठी का सौदा करने के बाद उन्होंने कई बार में आनंद प्रकाश को करीब साढ़े तीन करोड़ रुपये दिए हैं। इसके बाद भी बैनामा नहीं कराया गया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।