पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह ने दर्ज कराई FIR, कोठी में रहकर किराया नहीं देने का लगा था आरोप
पूर्व सांसद और पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह की छवि खराब करने के मामले में कविनगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। एबीबी चैनल के रण सिंह और लोहा व्यापारी एवं शिक्षाविद आनंद प्रकाश ने सोशल मीडिया पर बिना किसी सही जानकारी के वीके सिंह के बारे में पोस्ट डाली थी जिससे उनकी छवि खराब हुई है। वीके सिंह ने कविनगर पुलिस को शिकायत दी थी।
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री और गाजियाबाद के पूर्व सांसद सेवानिवृत्त जनरल वीके सिंह की छवि खराब करने के मामले में कविनगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।
वीके सिंह ने कविनगर पुलिस को दी गई शिकायत में बताया है कि एबीबी चैनल के रण सिंह और लोहा व्यापारी एवं शिक्षाविद आनंद प्रकाश ने सही तथ्यों को जाने बिना उनके बारे में साइट पर पोस्ट डाली है, जिससे उनकी छवि खराब हुई है।
पोस्ट से धूमिल हुई छवि
सोशल मीडिया पर किए गए एक पोस्ट में आनंद प्रकाश ने वीके सिंह पर उनकी कोठी में रहकर किराया नहीं देने का आरोप लगाया था।इस मामले में वीके सिंह के द्वारा दी गई शिकायत में कहा गया है कि बिना किसी सही जानकारी के उनको लेकर पोस्ट किया गया। उन पर बिना किसी सबूत के गलत आरोप लगाए गए। बिना सही तथ्यों की जानकारी के इस तरह की पोस्ट करने से उनकी छवि को धूमिल किया गया है।
ये भी पढ़ें-
'जीजा गृह मंत्रालय में हैं, लगवा देंगे नौकरी', 10 लाख की ठगी का शिकार हुई महिला ने उठाया खौफनाक कदम
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।