Ghaziabad News: समोसे में मिली मेंढक की टांग, पुलिस ने दुकानदार को हिरासत में लिया
Ghaziabad News समोसा में मेंढक की टांग मिलने से हड़कंप मच गया। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। इसमें एक शख्स दुकानदार को गाली देते हुए सुनाई दे रहा है। वो बता रहा है कि समोसे में मेंढक की टांग मिली है। खाद्य सुरक्षा विभाग ने जांच के लिए दुकान से समोसे के नमूने लिए हैं। उसकी दुकान का चालान कर दिया है।
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। इंदिरापुरम के न्याय खंड में दुकान पर एक ग्राहक ने समोसे में मेंढक की टांग निकलने का आरोप लगाया है। बुधवार देर शाम को दुकान पर हंगामे करने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो गया। खाद्य सुरक्षा विभाग ने जांच के लिए दुकान से समोसे के नमूने लिए हैं। वहीं, पुलिस ने दुकानदार का शांति भंग में चालान कर दिया है।
एक मिनट 30 सेकंड के वीडियो में एक व्यक्ति के हाथ में समोसा दिख रहा है। समोसे में एक काली वस्तु दिख रही है। इसे मेंढक की टांग बताया जा रहा है। इसके बाद दुकान के अंदर की वीडियो बनाई गई है। वीडियो में दुकानदार के अलावा कई ग्राहक भी दिख रहे हैं। तभी कई व्यक्ति बाहर से आते हैं।
दुकानदार के साथ की गाली-गलौज
इनमें वह व्यक्ति कहता है कि समोसे में मेंढक की टांग निकली है। वह दुकानदार को गाली-गलौज करते सुनाई दे रहे हैं। उसके साथी हंगामा करते दिख रहे हैं। वह कहते हैं कि पुलिस को फोन मिलाओ। इस पूरे समोसे में मेंढक है। यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो गया।इंदिरापुरम के वॉट्सऐप ग्रुप में शेयर किया गया, जिसके बाद खाद्य सुरक्षा विभाग ने दुकान पर जाकर नमूने भरे। पुलिस का कहना है कि दुकानदार रामकेश का शांति भंग करने पर चालान किया गया है।
घर पर ले गया था समोसा
खाद्य सुरक्षा अधिकारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि ग्राहक समोसा खरीदकर घर चला गया था। कुछ देर बाद वह घर से आया और समोसे में मेंढक की टांग होने का आरोप लगाने लगा। मौके पर जाकर दुकान से समोसे के नमूने भरे गए हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की गई है। यह दुकान एक नामी कंपनी के नाम से संबद्ध है।ये भी पढ़ें- UP Crime: दोस्त ने कर डाला ऐसा कांड, मानसिक तनाव में आई 10वीं की छात्रा; अब थाने पहुंचा मामला
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।