गाजियाबाद में जमकर गरजा बुलडोजर, GDA ने कई स्थानों पर ध्वस्त किए अवैध निर्माण
गाजियाबाद में अवैध निर्माण और अतिक्रमण पर गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) की कार्रवाई लगातार जारी है। ताजा मामले में जीडीए की टीम ने सोमवार को कई स्थानों पर अवैध निर्माण को ध्वस्त किया है। जीडीए की यह कार्रवाई हरनंदी नदी के डूब क्षेत्र और अन्य स्थानों पर की गई है। इसके अलावा नगर निगम ने इंदिरापुरम में ग्रीन बेल्ट को कब्जा मुक्त कराने के लिए चिन्हित किया है।
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) की प्रवर्तन जोन चार की टीम ने सोमवार को हरनंदी नदी के डूब क्षेत्र और अन्य स्थानों पर अवैध निर्माण को ध्वस्त किया। जीडीए प्रवर्तन जोन चार की टीम ने डूब क्षेत्र में करीब 20 प्लॉट की अवैध बाउंड्री, बिल्डर का अवैध कार्यालय बुलडोजर चलाते हुए उसे ध्वस्त किया।
प्रवर्तन टीम ने न्यू पंचवटी कॉलोनी, शास्त्रीनगर, हरसांव, प्रताप विहार में भी कार्रवाई की। प्लॉट बाउंड्रीवाल के अलावा अन्य अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया गया। न्यू पंचवटी के खसरा संख्या 67 पर भूखंड संख्या 303, 304 व 305 पर हुए अवैध निर्माण को तोड़ा गया।
पुलिस बल की मौजूदगी में हुई कार्रवाई
हरसांव के खसरा संख्या 687 को ध्वस्त, प्रताप विहार सेक्टर 11 के भवन संख्या जी-28, महेंद्रा एन्क्लेव के डी-25 को सील कर दिया है। यह कार्रवाई प्रवर्तन दल सचल दस्ता के साथ पुलिस बल की मौजूदगी में की गई।दिवाली बाद इंदिरापुरम से हटेगा अवैध कब्जा
इसके अलावा नगर निगम ने दिवाली के बाद इंदिरापुरम में ग्रीन बेल्ट को कब्जा मुक्त कराने के लिए चिन्हित किया है। अधिकारियों का कहना है कि ग्रीन बेल्ट से अतिक्रमणकारियों को हटाया जाएगा।
ये भी पढ़ें-गाजियाबाद में दिवाली के बाद गरजेगा बुलडोजर, नगर निगम के निशाने पर आया ये पॉश इलाका
Ghaziabad Housing Scheme: गाजियाबाद में घर बसाने का मौका, GDA की नई टाउनशिप का काम हुआ शुरू
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।