GDA Flats Scheme: 'पहले आओ-पहले पाओ' योजना से भरी GDA की झोली, पुरानी स्कीम में धड़ाधड़ बिके फ्लैट
पहले आओ पहले पाओ योजना के तहत गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) की निष्क्रिय संपत्तियों की बिक्री से प्राधिकरण के वारे-न्यारे हो गए हैं। मधुबन बापूधाम ई पॉकेट के सभी भवन और चंद्रशिला अपार्टमेंट के अधिकांश फ्लैट बिक चुके हैं। इस योजना से प्राधिकरण की झोली में करोड़ों रुपये आए हैं। लोगों की सुविधा के लिए मौके पर शिविर लगाया जाएगा।
जीडीए ने 15 अगस्त से शुरू की योजना
चंद्रशिला अपार्टमेंट योजना में 22 फ्लैट बिके
वहीं, चंद्रशिला अपार्टमेंट योजना के 28 में 22 फ्लैट की बिक्री हुई। संजयपुरी मोदीनगर योजना में भी खरीदारों ने दिलचस्पी दिखाई है। हालांकि अभी मधुबन बापूधाम के एफ और सी पॉकेट में उम्मीद से कम खरीदार संपत्ति खरीदने के लिए आगे आए हैं। योजना के तहत कुल 1095 संपत्तियों में 78 की बिक्री हुई है, जिससे प्राधिकरण को 19,41,42000 की आय हुई है।पहले आओ पहले पाओ योजना की स्थिति
पहले आओ पहले पाओ योजना के तहत खरीदारों ने दिलचस्पी दिखाई है। मधुबन बापूधाम योजना की ई पॉकेट के सभी फ्लैट बिके हैं। वहीं, चंद्रशिला योजना के अलावा अन्य योजना के लिए भी खरीदार आ रहे हैं। इस योजना से प्राधिकरण को आय हो रही है। - प्रदीप कुमार सिंह, अपर सचिव जीडीए
पहले आओ पहले पाओ योजना के तहत खरीदारों को मौके पर आवंटन से लेकर बैंक लोन तक के लिए शिविर लगाया जाएगा। पहले चरण में मोदीनगर के संजयपुरी योजना में एक सितंबर को शिविर लगाकर आवंटियों को योजना के तहत फ्लैट का आवंटन किया जाएगा। इसके बाद अन्य योजना के लिए भी शिविर आयोजित किए जाएंगे। - अतुल वत्स, वीसी जीडीए