गाजियाबाद में 20 करोड़ का प्लॉट भूल गया GDA, लैंड ऑडिट में हुआ खुलासा; अब कराया कब्जामुक्त
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) इंदिरापुरम योजना में 328 वर्ग मीटर के एक प्लॉट को नियोजित करना भूल गया था। लैंड ऑडिट के दौरान इस प्लॉट का पता चला है। इस प्लॉट को कब्जामुक्त कराया गया है। जीडीए अब इस प्लॉट को नियोजित करने के बाद नीलामी करेगा जिससे प्राधिकरण को करीब 15 से 20 करोड़ रुपये की आय होने का अनुमान है।
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। इंदिरापुरम योजना के लिए जीडीए ने भूमि का अधिग्रहण किया था, जिसमें प्राधिकरण ज्ञानखंड तृतीय में 328 वर्ग मीटर का प्लॉट नियोजित करना भूल गया। जीडीए वीसी अतुल वत्स ने इंजीनियरिंग अनुभाग से लैंड ऑडिट कराने के निर्देश दिए थे।
ऑडिट के दौरान जोन छह इंजीरियरिंग अनुभाग के सहायक अभियंता पीयूष सिंह ने लैंड ऑडिट शुरू किया, जिसमें यह प्लॉट नियोजित न होना पाया गया। उन्होंने संपत्ति अनुभाग से रिपोर्ट ली तो पता चला कि इस प्लॉट को किसी को क्रय नहीं किया गया।
जीडीए ने इस भूमि को कब्जामुक्त कराया है। जीडीए अब इस प्लॉट को नियोजित करने के बाद नीलामी कर क्रय करेगा। जीडीए को इससे करीब 15 से 20 करोड़ रुपये की तक की आय का अनुमान है।
एग्जिक्यूटिव इंजीनियर का तबादला
जीडीए के एग्जिक्युटिव इंजीनियर योगेश पटेल का ट्रांसफर वाराणसी विकास प्राधिकरण में स्थानांतरण किया गया है। कुछ दिन पहले ही शासन से उन्हें असिस्टेंट इंजीनियर से प्रमोशन करके एग्जिक्युटिव इंजीनियर बनाया गया था।ये भी पढ़ें-
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।- गाजियाबाद में फ्लैट खरीदने का मौका, GDA की 'पहले आओ-पहले पाओ' स्कीम लॉन्च; पढ़ें पूरी डिटेल
- गाजियाबाद में नई टाउनशिप बना रहा GDA, प्रॉपर्टियों की होगी यूनिक आईडी; एक क्लिक पर मिलेगी सारी जानकारी
- गाजियाबाद में GDA का 239 करोड़ बकाया, 5 हजार से ज्यादा डिफॉल्टरों के घर पहुंचेगी टीम; रद हो सकता है आवंटन