Ghaziabad News: जीडीए ने की आय बढ़ाने की तैयारी, शहर में कई जगह 'बाजार स्ट्रीट' घोषित करने की योजना
Ghaziabad News इसके तहत 12 मीटर चौड़ी सड़कों पर दोनों तरफ जहां आवासीय व व्यावसायिक दोनों गतिविधियां संचालित हो रही है उन्हें बाजार स्ट्रीट घोषित करते हुए वैध किया जाएगा। इससे प्राधिकरण के कोष में करोड़ों रुपये का इजाफा होगा। बाजार स्ट्रीट घोषित करने की योजना को बोर्ड की मंजूरी मिलने के बाद सड़क के दोनों तरफ भू-तल पर व्यावसायिक व प्रथम तल पर व्यावसायिक गतिविधि वैध हो सकेंगे।
By Vivek TyagiEdited By: Abhishek TiwariUpdated: Thu, 24 Aug 2023 07:37 AM (IST)
गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। नए मास्टर प्लान-2031 को लेकर जीडीए में तैयारियां जोरों पर हैं। 28 अगस्त को होने वाली जीडीए बोर्ड की बैठक में रखे जाने वाले 21 प्रस्तावों में नया मास्टर प्लान भी शामिल हैं। नए मास्टर प्लान के जरिए शासन व जीडीए अधिकारियों की कोशिश प्राधिकरण के कोष में इजाफा कर प्राधिकरण को आर्थिक संकट से उबारने की है।
इसी क्रम में नए मास्टर प्लान में राकेश मार्ग समेत शहर में कई जगह बाजार स्ट्रीट घोषित करने की योजना बनाई गई है। इसके तहत 12 मीटर चौड़ी सड़कों पर दोनों तरफ जहां आवासीय व व्यावसायिक दोनों गतिविधियां संचालित हो रही है उन्हें बाजार स्ट्रीट घोषित करते हुए वैध किया जाएगा।
इससे प्राधिकरण के कोष में करोड़ों रुपये का इजाफा होगा। बाजार स्ट्रीट घोषित करने की योजना को बोर्ड की मंजूरी मिलने के बाद सड़क के दोनों तरफ भू-तल पर व्यावसायिक व प्रथम तल पर व्यावसायिक गतिविधि वैध हो सकेंगे। पूर्व में जीडीए अंबेडकर रोड़ का पुराने मास्टर प्लान में बाजार स्ट्रीट घोषित कर चुका है।
प्राधिकरण के कोष में आएंगे करीब 30 करोड़ रुपये
बाजार स्ट्रीट घोषित होने के बाद दुकानों व आवास को वैध कराने के लिए 90-100 वर्गमीटर के भूखंड के स्वामी को आठ-10 लाख रुपये प्राधिकरण को कोष में जमा करने होंगे। जीडीए रोड़ स्थित राकेश मार्ग कट से टी-प्वाइंट तक दोनों तरफ तीन सौ से ज्यादा दुकानें हैं। इनके वैध होने से प्राधिकरण के कोष में करीब 30 करोड़ रुपये आएगा।
इसी तरह शास्त्रीनगर व अन्य इलाकों में बाजार स्ट्रीट घोषित करने की योजना पर काम किया जा रहा है। जीडीए अपर सचिव सीपी त्रिपाठी ने बताया कि बाजार स्ट्रीट घोषित करने का सुझाव मास्टर प्लान पर आपत्ति व सुझाव की सुनवाई के दौरान आया था। उक्त प्रस्ताव को बोर्ड के सामने रखा जाएगा। वहीं अंतिम निर्णय होगा।