Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

GDA Housing Scheme: गाजियाबाद के इंदिरापुरम में घर बनाने का सुनहरा मौका, दीवाली पर आएगी स्कीम

अगर आप गाजियाबाद के इंदिरापुरम में अपना आशियाना बनाना चाह रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) दीवाली पर आवासीय प्लॉट स्कीम निकालने की योजना पर काम कर रहा है। इससे पहले जीडीए ने ग्रुप हाउसिंग के प्लॉट निकाले थे। अब इन्हें बदलकर एकल आवासीय प्लॉट कर दिया गया है। इससे प्राधिकरण को लगभग 400 करोड़ रुपये की आय मिलेगी।

By Hasin Shahjama Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Wed, 28 Aug 2024 01:17 PM (IST)
Hero Image
गाजियाबाद के इंदिरापुरम का दृश्य। फोटो- जागरण आर्काइव

हसीन शाह, साहिबाबाद। GDA Housing Scheme : गाजियाबाद के इंदिरापुरम विस्तार योजना में ग्रुप हाउसिंग के प्लॉटों के स्थान पर एकल आवासीय प्लॉट का लाभ लोगों को दीवाली पर मिलेगा। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) की बोर्ड बैठक में यह प्रस्ताव पास होने के बाद अब इसे धरातल पर उतारने की तैयारी हो रही है।

पिछली बार नहीं बिके थे ये प्लॉट

अक्टूबर से पहले प्लॉटों की कीमत तय कर दी जाएगी। कनावनी गांव के पास सीआईएसएफ रोड के किनारे इंदिरापुरम विस्तार योजना में 30 हजार 359 वर्ग मीटर भूमि पर ग्रुप हाउसिंग के लिए प्लॉट संख्या छह, सात और आठ बिक्री के लिए नियोजित किए गए थे।

योजना में किया गया बदलाव

यह प्लॉट बिक नहीं रहे थे। जीडीए ने प्लॉटों की बिक्री के लिए कई बार नीलामी तिथि रखी, लेकिन किसी ने प्लॉट नहीं खरीदा। जिससे इस योजना के बदलाव करने पर निर्णय लिया गया। जीडीए वीसी अतुल वत्स ने इसमें बदलाव के लिए जीडीए सचिव राजेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी के गठन का निर्देश दिया।

जीडीए को मिलेंगे 400 करोड़ रुपये

इसके बाद ग्रुप हाउसिंग को एकल आवासीय प्लॉट में बदलने का निर्णय लिया गया। इसका प्रस्ताव बोर्ड बैठक में रखा गया। प्रस्ताव पास होने के बाद अब दीपावली पर इस योजना को धरातल पर लाने की तैयारी हो रही है। दीवाली के बाद लोग प्लॉट खरीद सकेंगे और जीडीए की आय में इजाफा होगा। इससे जीडीए को लगभग 400 करोड़ रुपये की आय प्राप्त होने का अनुमान है।

ये भी पढ़ें-

उपलब्ध कराई जाएंगी ये सुविधाएं

आवासीय प्लॉटों के लिए पार्क, वर्टिकल गार्डन, सड़क, सीवर, पानी, ग्रीन बेल्ट, स्ट्रीट लाइट आदि की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। वहीं जीडीए चारदीवारी और गेट बनवाने के बाद प्लॉटों को विक्रय करेगा। प्लॉटों के विक्रय के साथ ही लोगों को सुविधाएं उपलब्ध कराने का काम शुरू हो जाएगा। वहीं, इन प्लॉटों के बनने से इंदिरापुरम का और विस्तार हो जाएगा।

इंदिरापुरम क्षेत्र में एकल आवासीय प्लॉटों की मांग ज्यादा है। जिस वजह से ग्रुप हाउसिंग योजना को एकल प्लॉट योजना में बदला गया है। इससे जीडीए को लगभग 400 करोड़ की आय प्राप्त होगी। - राजेश कुमार, जीडीए सचिव