2 दिवसीय भारत ड्रोन शक्ति कार्यक्रम आज से शुरू, 3 जोनों में बांटा क्षेत्र; चप्पे-चप्पे पर होगी पुलिस की तैनाती
हिंडन एयरफोर्स स्टेशन में दो दिवसीय भारत ड्रोन शक्ति कार्यक्रम का आयोजन होगा। कार्यक्रम में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह शिरकत करेंगे। सुरक्षा को लेकर तीन जोन में क्षेत्र को बांटा गया है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है। सुबह सात बजे से भारी वाहन हिंडन एयरफोर्स स्टेशन की ओर नहीं जाएंगे। हिंडन एयरफोर्स स्टेशन से यूपी गेट तक पुलिस बल तैनात है। प्रमुख प्वाइंटों पर सभी की ड्यूटी लगाई गई है।
By Jagran NewsEdited By: Nitin YadavUpdated: Mon, 25 Sep 2023 08:12 AM (IST)
गाजियाबाद/ साहिबाबाद, जागरण संवाददाता। हिंडन एयरफोर्स स्टेशन में सोमवार से दो दिवसीय भारत ड्रोन शक्ति कार्यक्रम का आयोजन होगा। कार्यक्रम में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह शिरकत करेंगे। सुरक्षा को लेकर तीन जोन में क्षेत्र को बांटा गया है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है। सुबह सात बजे से भारी वाहन हिंडन एयरफोर्स स्टेशन की ओर नहीं जाएंगे।
दो दिवसीय कार्यक्रम में शिरकत करेंगे रक्षा मंत्री
कार्यक्रम को लेकर पुलिस ने तैयारी पूरी कर ली है। तीन जोन में से पहला जोन यूपी गेट से रोटरी गोल चक्कर तक, दूसरा जोन रोटरी गोल चक्कर से एयरफोर्स चौराहे तक और तीसरा कार्यक्रम स्थल एयरफोर्स स्टेशन को बनाया गया है। इसमें एक अपर पुलिस उपायुक्त, तीन सहायक पुलिस आयुक्त, चार थाना प्रभारी निरीक्षक, सात निरीक्षक, 42 उपनिरीक्षक, 160 हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल और 22 महिला कांस्टेबल की ड्यूटी लगाई गई है।
हिंडन एयरफोर्स स्टेशन से यूपी गेट तक पुलिस बल तैनात है। प्रमुख प्वाइंटों पर सभी की ड्यूटी लगाई गई है। हाइराइज बिल्डिंगों पर भी पुलिस बल तैनात है। पुलिस की ड्यूटी सुबह साढ़े छह बजे से कार्यक्रम समाप्त होने तक लगाई गई है। रविवार को फुल ड्रेस रिहर्सल हुई।
यह भी पढ़ें: Ghaziabad: मतांतरण कराने वाले चार आरोपियों पर लग सकता है NSA, युवती का ब्रेनवॉश कर धर्म बदलवाकर कराते थे निकाह
भारी वाहन नहीं जा सकेंगे एयरफोर्स स्टेशन की तरफ
यातायात की व्यवस्था अपर पुलिस उपायुक्त रामानंद कुशवाहा को दी गई है। यूपी गेट से कार्यक्रम स्थल तक यातायात पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। कुछ देर के लिए यातायात रोका जाएगा। वाहन चालकों को दिक्कत न हो इसका ध्यान रखा जाएगा। भारी वाहनों को हिंडन एयरफोर्स की ओर नहीं आने दिया जाएगा।दिल्ली से आने वाले वाहन करन गेट पुलिस चौकी से राजेंद्र नगर गोलचक्कर से जीटी रोड होते हुए गंतव्य को जाएंगे। नागद्वार से आने वाले वाहन अर्थला यू-टर्न से जीटी रोड पर जाएंगे। यातायात पुलिस का कहना है कि कार्यक्रम स्थल के बाहर की स्थिति को देखते हुए अन्य डायवर्जन का निर्णय होगा। सुबह 7 बजे से हिंडन एयरफोर्स स्टेशन की ओर नहीं जा सकेंगे भारी वाहन।
इस बारे में ट्रांस हिंडन के पुलिस उपायुक्त शुभम पटेल ने कहा कि सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सभी प्वाइंट पर पुलिसबल तैनात किया गया है। रूफ टॉप ड्यूटी भी लगाई गई है।यह भी पढ़ें: दिल्ली की प्रमुख रामलीलाओं का फैसला, दशहरा पर फूंका जाएगा तमिलनाडु के मंत्री स्टालिन का पुतला
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।