Move to Jagran APP

Ghaziabad News: गाजियाबाद में बुजुर्ग ने 15वीं मंजिल से कूदकर दी जान, काफी समय से था डिप्रेशन में

गाजियाबाद के ड्रीम होम सोसायटी की 15वीं मंजिल से एक बुजुर्ग ने कूद कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने जांच की तो मौके से सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ। फिलहाल अभी तक यह नहीं पता चल सका कि उसने आत्महत्या क्यों की है। हालांकि स्थानीय लोगों ने बताया कि वह पिछले काफी समय से डिप्रेशन का शिकार थे। उनका स्थानीय लोगों के साथ घर में भी झगड़ा रहता था।

By Ashutosh GuptaEdited By: Shyamji TiwariUpdated: Tue, 05 Sep 2023 05:37 PM (IST)
Hero Image
गाजियाबाद में बुजुर्ग ने 15वीं मंजिल से कूदकर दी जान
गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। वेव सिटी थाना क्षेत्र की ड्रीम होम सोसायटी की 15वीं मंजिल से एक बुजुर्ग ने कूद कर आत्महत्या कर ली। सोमवार रात हुई घटना से सोसायटी में हड़कंप मच गया और सूचना मृतक के स्वजन को दी गई।

मौके से नहीं मिला सुसाइड नोट

मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो मौके से सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ। इसके चलते आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका। हालांकि, स्थानीय लोगों का कहना है कि वह पिछले काफी समय से डिप्रेशन का शिकार थे। उनका स्थानीय लोगों के साथ घर में भी झगड़ा रहता था।

बेटे और पत्नी के साथ रहता था

पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। वेव सिटी की ड्रीम होम सोसायटी के टावर नंबर सात में 15वीं मंजिल के फ्लैट में राजा सचदेवा बेटे संचित सचदेवा और पत्नी पूनम सचदेवा के साथ रहते थे, जबकि बेटियों की शादी हो चुकी है।

वह पूर्व में एक निजी कंपनी में मार्केटिंग का काम करते थे। सोमवार रात करीब साढ़े नौ बजे राजा सचदेवा ने टावर की 15वीं मंजिल से छलांग लगा दी। सिर के बल गिरने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद सोसायटी के गार्ड ने वेव सिटी पुलिस को सूचना दी।

एसीपी वेव सिटी सलोनी अग्रवाल का कहना है कि अभी तक की जांच में पता चला है कि राजा सचदेवा डिप्रेशन में रहते थे, जिसके चलते सोसायटी के लोगों से उनका अकसर झगड़ा रहता था। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगामी कार्रवाई की जा रही है।

Ghaziabad News: गाजियाबाद में मकान बेचने के नाम पर हड़पे 49.45 लाख रुपये, GDA का फर्जी लेटर भी दिया

Dengue Cases In Ghaziabad: गाजियाबाद में डेंगू का कहर! तीन बच्चों समेत 13 नए केस मिले; संख्या 339 पर पहुंची

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।