लुटेरी दुल्हन का एक और कारनामा- नौकरानी बनकर आई और बहू बनकर लूट गई, अब पुलिस धरपकड़ में जुटी
गाजियाबाद में शादी की आड़ में संपन्न परिवारों को ब्लैकमेल कर ठगी करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। दुल्हन बनने वाली उसकी भांजी सगी बहन व एक रिश्तेदार फरार है। वहीं मुख्य आरोपित को पुलिस ने धर दबोचा है। मां की मौत के बाद आरोपित खुद को उनके दिव्यांग भाई की पत्नी बताकर मकान व संपत्ति हड़पना चाहती है।
By Ayush GangwarEdited By: Shyamji TiwariUpdated: Tue, 03 Oct 2023 11:34 PM (IST)
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। शादी की आड़ में संपन्न परिवारों को ब्लैकमेल कर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर गाजियाबाद पुलिस ने मुख्य आरोपित को गिरफ्तार किया है। दुल्हन बनने वाली उसकी भांजी, सगी बहन व एक रिश्तेदार फरार है।
घरेलू सहायिका बनकर घर में घुसी
महिला चिकित्सक की मां व दिव्यांग भाई की देखभाल के लिए घरेलू सहायिका बनकर घर में घुसी और मां की मौत के बाद उन्होंने उसे नौकरी से निकालने की बात कही तो महिला ने एक फोटो दिखाकर कहा कि वह नौकरानी नहीं बहू है। फोटो में वह पीड़िता के दिव्यांग भाई के साथ माला डाले खड़ी थी।
डीसीपी ग्रामीण विवेक ने बताया कि मसूरी के नूरपुर गांव में रहने वाले सचिन कुमार को गिरफ्तार किया है। दिव्यांग से शादी का दावा करने वाली उसकी भांजी प्रीति, प्रीति की मौसी एवं सचिन की सगी बहन प्रवेश और उसकी रिश्तेदार नीलम फरार हैं, जिन्हें तलाश कर रहे हैं।
पत्नी बताकर हड़पना चाहती संपत्ति
प्रीति सोनीपत के रोहट की रहने वाली है और नीलम मोदी नगर की है। मुराद नगर में एक शिक्षण संस्थान की चांसलर डा. सुधा सिंह की बेटी डॉ. आकांक्षा ने पुलिस को शिकायत दी थी कि प्रीति को उनकी मां ने नौकरानी के रूप में रखा था। मां की मौत के बाद वह खुद को उनके दिव्यांग भाई की पत्नी बताकर मकान व संपत्ति हड़पना चाहती है।
सुधा के मुराद नगर स्थित घर नीलम का आना-जाना था। पांच साल पहले सुधा के बड़े बेटे की हादसे में मौत हो गई थी। डॉ. सुधा को कैंसर था और उनके अलावा परिवार में दिव्यांग बेटा शिवम ही है। नीलम ने करोड़ों की संपत्ति देख सचिन को उनके बारे में बताया और डॉ. सुधा से कहा कि शिवम की शादी कर लो, नहीं तो वंश कैसे चलेगा।
सुधा पूर्व में शिवम की अमरोहा से शादी करा चुकी थीं, लेकिन उसके दिव्यांग होने का पता चलने पर वह छोड़कर चली गई थी। इसीलिए उन्होंने कहा कि इससे शादी कौन करेगा तो नीलम ने कहा गरीब परिवार की लड़की है। बात मैं करवा दूंगी, लेकिन आप अपनी बेटी को मत बताना।
संपत्ति के लिए कोई किसी भी हद तक जा सकता है। सुधा ने बात मान ली और नीलम ने अपने घर पर प्रीति व शिवम के गले में माला डलवाई और फोटो खींच लिया, जिसमें दोनों के साथ सुधा भी खड़ी थीं। प्रीति का व्यवहार देख सुधा को शक हुआ और उन्होंने शिवम के नाम की वसीयत बदलकर आकांक्षा को अपना वारिस बना दिया था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।फरार आरोपित प्रीति