Ghaziabad By-election Voting: मतदान केंद्र में मोबाइल लेकर जाने पर रोक, मतदाताओं की बढ़ी परेशानी
गाजियाबाद सदर सीट पर आज मतदान हो रहा है। मतदान केंद्र पर मोबाइल लेकर जाने से रोकने से मतदान में ज्यादा वक्त लग रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने दावा किया था कि मोबाइल जमा करने की सुविधा मतदान केंद्र पर है लेकिन उनका यह दावा सही नही है। मतदान केंद्र पर मोबाइल रखने की व्यवस्था न होने के कारण लोगों को परेशानी हो रही है।
अभिषेक सिंह, गाजियाबाद। उपचुनाव के दौरान मतदान करने आ रहे मतदाताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। केंद्र पर मोबाइल जमा करने की व्यवस्था नही है, ऐसे में मतदाताओं को वापस लौटना पड़ा रहा है।
कुछ मतदाता अपना मोबाइल अपने साथ मतदान करने आए दूसरे व्यक्ति को देने के बाद मतदान करने जा रहे हैं, जब वह मतदान करके आते हैं तो उनके साथ का व्यक्ति मतदान करने के लिए जाता है। ऐसे में मतदाताओं को मतदान करने के लिए समय भी अधिक लग रहा है।
मतदान केंद्र पर लग रहा ज्यादा वक्त
क्रॉसिंग रिपब्लिक की जीएच-सात सोसायटी में रहने वाली विशालाक्षी आनंद ने बताया कि उनके पति आंनद बैंक में जॉब करते हैं। उनको नौकरी के लिए जाना है, इसलिए उनके साथ मतदान करने के लिए वह इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल में बने मतदान केंद्र पर आई थीं, यहां पर दोनों के पास मोबाइल था तो गेट पर ही पुलिस ने उनको रोक दिया। मोबाइल लेकर जाने की अनुमति नही दी।
ऐसे में विशालाक्षी मतदान केंद्र के बाहर मोबाइल लेकर रुकीं और उनके पति अंदर मतदान करने गए, जब वह मतदान करके बाहर आए तो विशालाक्षी मतदान करने के लिए अंदर गयीं, ऐसे में उनको मतदान के लिए अधिक समय लगा। इसी तरह ऋचा त्यागी को भी मतदान करने में परेशानी का सामना करना पड़ा।
सबसे ज्यादा परेशानी उन लोगों के साथ हो रही है जो अकेले मतदान करने पहुंच रहे हैं, उनके पास कोई वाहन नही है जिसमें वह मोबाइल रख सकें तो उनको बिना मतदान के ही वापस लौटना पड़ रहा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।